Displaying items by tag: dhampur

first conona positive in dhampur

धामपुर नगीना चौराहा स्थित मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही धामपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

Published in News

crowd lockdown bijnor

बिजनौर। चौथा लॉकडाउन खत्म होने के एक दिन पहले बाजार में खूब भीड़ उमड़ रही है। लापरवाही का आलम यह है कि अब तो बहुत से लोग बिना मास्क लगाए ही बाजार में आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों का चालान कर रही है।

Published in News

dhampur holi juloos

धामपुर में दुल्हेंडी पर मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया से निकलने वाले गीले रंग जुलूस में एक सिपाही के ऊपर रंग से भरा गुब्बारा फेंकने पर बवाल हो गया। सिपाही ने बच्चे की पिटाई कर दी। इस हरकत से हुलियारे आगबबूला हो गए। हुलियारों ने सिपाही को पीट दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हुलियारों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में तीन हुलियारे घायल हो गए।

Published in News

dhampur dispute2

धामपुर: पालिका सफाईकर्मियों से हुई मारपीट के बाद भड़का उनका गुस्सा गुरुवार को भी चरम पर रहा। पालिकाध्यक्ष समेत मारपीट के आरोपी अन्य पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे।

Published in News

dhampur dispute

धामपुर में अलाव की लकड़ियों को लेकर मंगलवार रात हुई मारपीट के बाद बुधवार को नगर में सफाई कर्मचारियों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए सफाइकर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठप कर नगरपालिका कार्यालय, भगत सिंह चौक और आरोपी भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में मृत पशुओं के अवशेष और कूड़ा भर दिया।

Published in News

dhampur road bus accident n

बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर गांव सरकड़ा के पास रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सादिक ने बताया कि उसका 45 वर्षीय पिता नसीम और 12 वर्षीय भाई रिहान बाइक से किसी काम से धामपुर थाने के गांव सरकड़ा में जा रहे थे। गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।

इससे उसके पिता और भाई की मौके पर मौत हो गई। उसके पिता का गांव में हार्डवेयर का काम था। घटना का पता लगा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया।

उधर हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने शवों को सीएचसी में पहुंचाकर मोर्चरी में रखवा दिया। चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन पहुंच गए।

Published in News

fake ghee factory dhampur bijnor

धामपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने बृहस्पतिवार को मुरादाबाद मार्ग पर मुन्नी देवी मंदिर मोहल्ले में पिछले साल से चल रही कथित नकली देसी घी की फैक्ट्री को पकड़ा है। फैक्ट्री में बने कुछ माल के सैंपल लिए गए हैं, जबकि बाकी को जब्त कर सील कर दिया गया है। सील किए माल की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है।

Published in News

khadi gram udyog

 धामपुर में नोटबंदी के चलते श्री खादी ग्रामोद्योग गांधी आश्रम के केंद्रीय कार्यालय दम तोड़ने के कगार पर है। गांधी आश्रम के व्यवस्थापक और मंत्री का कहना है कि नवंबर-दिसंबर का माह ही होता है, जब उनका कारोबार उड़ान भरता है। लेकिन इस बार नोटबंदी से कारोबार धड़ाम हो गया। मजदूरी न मिलने से लेबर काम छोड़कर चली गई है।

Published in News

women in queue atm

बिजनौर के धामपुर में बुधवार को अधिकांश बैंक भीड़ के हवाले रहे। उन्हें बैंकों से चाह कर भी उनकी जमा रकम प्राप्त नहीं हो सकी। एचडीएफसी में एटीएम से पैसे निकालने के लिए लाइन में लगी कई महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं। 

Published in News

dhampur railway station

धामपुर : सर्दी शुरू होते ही मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर दौड़ने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। पहले से ही धामपुर व स्योहारा रेलवे स्टेशन पर कम ट्रेनों का ठहराव है ऐसे में मुरादाबाद-सहारनपुर व लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन ठप होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने रेलवे प्रशासन से जनहित व रेल यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करने की मांग की है।

Published in News
Page 1 of 2