Displaying items by tag: badhapur

बढ़ापुर। ग्राम नूरपुर अरब में मां के पास सो रही एक छह माह की बच्ची सिदरा उर्फ मुन्नी को गुलदार उठा ले गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ ईंख के खेतों में बच्ची की तलाश शुरू की। एक खेत में खून और मांस के कुछ टुकड़े पड़े मिले हैं।

Published in News

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगीना तहसील में दो विधानसभा हैं। पहली विधानसभा नगीना दूसरी बढ़ापुर है। बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के नाई वाला गांव से नगीना तक जाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए कोई वाहन सुविधा नहीं थी।

Published in News

nagina water crisis

गर्मी बढ़ते ही बढ़ापुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जल संकट खड़ा हो गया है। इन गांवों में लगे हैंडपंपों में पानी आना बंद हो गया है। ग्रामीण गांवों से दूर खेतों में लगे नलकूपों से पानी लाने को मजबूर हैं। रोजाना सुबह से शाम तक गांव की महिलाएं और बच्चे कई-कई सौ मीटर दूर जाकर पानी ला रहे हैं। सबसे अधिक संकट गांव जलालपुर में है।

Published in News

water crisis

बढ़ापुर: प्रचंड गर्मी में गांव गोपीवाला प्यासा है। भू-जल स्तर इतना नीचे जा चुका है कि गांव में लगे करीब एक दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप पानी देना बंद कर चुके हैं। ग्रामीणों को लगभग एक किलोमीटर दूर खेतों पर लगे नलकूपों से पीने और घरों के इस्तेमाल के लिए पानी लाना पड़ता है। पिछले कई वर्षो से यही हालात हैं। यूं लगता है कि प्यासे ग्रामीणों के होठों पर रेगिस्तान रेंग रहा है लेकिन, समस्या जस की तस है।

Published in News

badhaapur degree college news

अफजलगढ़। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में मिशन 2017 को कामयाब बनाकर पार्टी सुप्रीमो मायावती को पांचवी बार प्रदेश का मुख्य मंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पार्टी की नितियो का प्रचार करने के लिए हर एक गांव का दौरा करने का निर्णय लिया गया। शेख इरशाद हुसैन के निवास पर आयोजित सभा में बसपा के मण्डल कोआर्डिनेटर अखलेश कुमार हितैषी ने कहा कि आज प्रदेश मे बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से सभी दल घबराये हुए हैं। विशेष तौर पर भाजपा की जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है।

Published in News