Displaying items by tag: bijnor

fever at nagina

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में बुखार से युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब सैकड़ों ग्रामीण अभी बुखार की चपेट में हैं। उधर, एक महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई है।

Published in News

the recent moves in bijnor puctin subhashini ali pedda scandal injured 1474482908

बिजनौर में माकपा पोलिंग ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा है कि दंगे कहीं भी हों ,सब जगह प्रायोजित होते हैं। धर्म का इस्तेमाल राजनीति में कतई नहीं होना चाहिए। पेद्दा की घटना में सब को शांति बनाने का काम करना चाहिए। किसी के बहकावे में कोई नहीं आए। प्रशासन ने इस कांड में बहुत मेहनत की है। इस वजह से इस घटना का कहीं और असर नहीं हुआ है।

Published in News

बिजनौर के नगीना मं पुलिस उपमहानिरीक्षक ओेंकार सिंह ने पेद्दा गांव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।

Published in News

बिजनौर में पुलिस ने पेद्दा के तिहरे हत्याकांड में भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, व्यापारी अरुण कबाड़ी और उनके प्राइवेट गनर को आरोपी बनाकर केस में शामिल कर लिया गया है। पुलिस इन सभी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। घटना के दौरान बनाई गई वीडियो क्लीपिंग में गांव में इनकी मौजूदगी दर्शाई गई है। पिछले कई दिनों सें इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

Published in News

 communal tension in bijnor

बिजनौर (जेएनएन)। बिजनौर में फ़िलहाल तनावपूर्ण शांति है। देर रात तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया। एडीजी और आइज़ी बिजनोर में ही डेरा डाले हैं। रात में ही तीनों शवों को सुपुर्दे ख़ाक की तैयारी चल रही थी। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स तैनात है। आसपास के जिलों में भी चौकसी बरती जा रही है।

Published in News

communal tension bijnor

बिजनौर: पेदा में शुक्रवार सुबह हुआ मौत का तांडव एक दिन का आक्रोश नहीं था। पिछले काफी दिनों से छेड़छाड़ को लेकर दो संप्रदायों में तनातनी चल रही थी। तिराहे पर तीन गांव की छात्राएं स्कूल जाने के लिए खड़ी होती थीं। शुक्रवार सुबह छेड़छाड़ को लेकर मारपीट हो गई। दो घंटे बाद ही इस विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। मौत के तांडव के बाद गांव में कोहराम मच गया।

Published in News

 fever in bijnor

बिजनौर।जिले में बुखार के कारण दहशत पसरी हुई है। खासतौर से गांवों में हर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा है। जिला अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।

Published in News

Diphtheria cases found in bijnor

बिजनौर में जिले में डिप्थीरिया के लक्षण मिलने वालों मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। डिप्थीरिया के लक्षण मिलने वाले चार केस और सामने आए हैं। चिकित्सकों ने एक बच्चे को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डिप्थीरिया के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण न कराए जाने की भी लापरवाही समाने आ रही है।

Published in News

Tanzil ahmad

बिजनौर : एनआइए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर और उसके चार दोस्तों पर गैंगस्टर लगाई गई है। मुनीर को लखनऊ पुलिस वारंट बी पर ले गई है। अन्य जिला जेल में बंद हैं।

Published in News

manoj paras nagina bijnor

संवाद सूत्र, कोतवाली देहात : कस्बे में सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की बैठक में नगीना विधायक मनोज पारस पर आम लोगों के उत्पीड़न समेत गंभीर आरोप लगाए गए गए। इसके बाद एक दस सूत्रीय ज्ञापन सपा मुखिया मुलायम ¨सह यादव को भेजकर कार्रवाई की मांग की गई।

Published in News
Page 13 of 15