Nagina.Net

Nagina.Net

muzaffarnagar train accident

मुजफ्फरनगर के खतौली में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां शनिवार की शाम पटरी से उतर गईं। हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 81 से अधिक घायल हुए हैं। शाम करीब 5.40 बजे हुए हादसे के तत्काल बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

peace march bijnor

बिजनौर। जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले नगर में शांति मार्च निकाला गया। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर देश में भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। शांति मार्च मसीत चौराहे से शुरू हो कर कलक्ट्रेट पहुंच कर संपन्न हुआ।

नगीना। प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

madarsa student beaten naji

मदरसे के छात्र की युवकों ने बेरहमी सेे पिटाई कर दी। घटना के विरोध में नागरिकों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उलमा की बैठक में भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अमन बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

manoj paras arrests naginaनगीना: उत्तराखंड के ऋषिकेश से 2013 में हुए जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में सपा विधायक मनोज पारस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। गहमा-गहमी के बाद कोर्ट का स्थगन आदेश देखने के बाद पुलिस बैरंग लौट गई।

sukhro bridge najibabad kotdwar

नजीबाबाद में कोटद्वार ब्रांच लाइन पर करोड़ों की लागत से बने सूकरो नदी रेलवे पुल की एप्रोच नदी में आए उफान की भेंट चढ़ गई। एप्रोच बहते ही ब्रांच लाइन पर ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।

tea india

चाय के शौकीन लोग, चाय पीने के लिए वक्त नहीं देखते. सुबह का नाश्ता हो या रात का खाना उन्हें हर समय चाय चाहिए. लेकिन इस आदत को जितना जल्दी हो सके बदल डालिए, क्योंकि इससे सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है.

 wooden handicrafts nagina

नगीना का काष्ठ कला उद्योग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 40-45 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्रति वर्ष कमाता है। कभी लगभग दस हजार लोगों को रोजगार देने वाले इस उद्योग में कारीगरों और श्रमिकों  की संख्या अब सिमटकर छह-सात हजार रह गई है। जीएसटी लागू होने के बाद इस उद्योग की रही-सही कमर भी टूट गई है।

micro industries bijnor

बिजनौर में जनपद, विशेषकर नहटौर क्षेत्र में, पुश्तैनी लघु उद्योग-धंधे प्राय: लुप्त होने के कगार पर हैं। विशेषकर हथकरघा, वस्त्र बुनाई एवं छपाई से जुड़े लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। कभी अपना हुनर अफगानिस्तान तक पहुंचाने वाले कारीगरों की युवा पीढ़ी पुश्तैनी धंधे से दूर हो रही है।

thele wala nagina

नगीना। नगर पालिका के सभागार में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक में रास्तों पर कारोबार करने वालों के लिए दो सौ रुपये का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। बिना पंजीकरण ठेले नहीं लगाए जा सकेंगे। ठेले लगाने के लिए स्थान भी चिन्हित किए गए।समिति के अध्यक्ष

Page 39 of 57