Displaying items by tag: bijnor

badhapur loot

बढ़ापुर : दो सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के हमजापुर कठेर के जंगल में चालक को बंधक बनाकर लूटा गया टाटा मैजिक बढ़ापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर भी फायर भी किया।

Published in News

Watch latest mushira - Imran Pratapgarhi bijnor new mushaira 27 August 2016

See the video below :

 

Published in News

 maulana looted bijnor

बिजनौर में जामा मस्जिद बिजनौर के इमाम व जमीयत शबाबुल इस्लाम के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी मौलाना अनवारूल हक और उनकी पत्नी परिवार के साथ कार से लौट रहे थे। बदमाशों ने नजीबाबाद क्षेत्र में खिदरीपुरा के निकट उन्हें रोककर 50 हजार की नकदी और जेवर लूट लिए। बदमाशों ने मौलाना के एक साल के पुत्र के गले पर चाकू रखकर दोनों को पीटकर घायल कर दिया।

Published in News

 accident bijnor

बिजनौर के नहटौर में गांव नरगदी में गुब्बारा में सिलेंडर से गैस भरने के दौरान हादसा हो गया। धमाके के साथ सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई। इसकी चपेट में आकर एक पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो लोगों के हाथ कटकर काफी दूर जा गिरे। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Published in News

 1471890789

बिजनौर में जिला कृषि, औद्योगिक और सांस्कृतिक प्रदर्शनी में राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। नोएडा के नरेश तेवतिया को मिस्टर यूपी और गाजियाबाद के सम्राट को मसल्स मैन ऑफ यूपी का खिताब दिया गया।

Published in News

Dr Anas bijnorबिजनौर: ग्रामीण क्षेत्र में पले-बढ़े कई लोग पढ़ लिखने के बाद रोजी रोटी की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं। इसके विपरीत नगर के मोहल्ला मिर्दगान निवासी डाक्टर अनस फसीह अपने दादा की इच्छा पूर्ति के लिए फोर्टिस जैसे नामी हास्पिटल में सेवा देने के बाद ग्राम सदुपुरा में ग्रामीणों का उपचार कर रहे हैं।

Published in News

नगीना (बिजनौर) : बरेली से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस की ट्रक से हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक मौका पाकर फरार हो गया जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी नगीना पहुंचाया।

Published in News

bijnor pilibheet bus service startedबिजनौर : यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार व परिवहन निगम ने नई बस सेवा आरंभ की है। बिजनौर से पीलीभीत वाया मुरादाबाद व बरेली बस सेवा का शुभारंभ सदर विधायक रुचिवीरा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार यातायात व्यवस्था दुरुस्त व आरामदायक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Published in News

Afhaam Nagina

नगीना। रविवार की दोपहर खो नदी में डूबे छात्र को तलाश करने के लिए 40 घन्टे से अधिक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मंगलवार की सुबह ग्राम भगवानपुर निकट बह रही खो नदी में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सैकडों की संख्या में लोग व स्थानीय प्रशासन व पुलिसकर्मी खो नदी की ओर दौड़ पड़े।

Published in News

Bijnor newsदेवेंद्र चौधरी, नहटौर : गन्ना बेल्ट कही जाने वाली वेस्ट यूपी की धरती पर घास मुनाफे का साबित हुई है। ग्राम दबखेड़ी सलार के किसान जितेंद्र चौधरी बदलाव की इस बयार के वाहक बने हैं। अलग-अलग किस्मों की घास उगाते हुए वह उनसे निकलने वाले तेल को बेहतर आमदनी का जरिया बना रहे हैं। दर्द निवारक औषधीय उत्पादों के साथ ही सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल किए जाने वाले इन तेलों की बड़ी मांग है। इसके लिए पूरा शोधन संयत्र विकसित करते हुए वह आत्मनिर्भरता की डगर पर अग्रसर हैं।

Published in News
Page 14 of 15