Displaying items by tag: death

muzaffarnagar train accident

मुजफ्फरनगर के खतौली में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां शनिवार की शाम पटरी से उतर गईं। हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 81 से अधिक घायल हुए हैं। शाम करीब 5.40 बजे हुए हादसे के तत्काल बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

Published in News

नगीना। प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Published in News

death due to hearth attack

नगीना - मौ०मुस्लिम कटेरा के नि०नईमुउददीन सिददीकी एडवोकेट आज सुबह रोजाना की तरह मुन्सफी गये।दोपहर तीन बजे घर आये।और परिवार वालो के साथ बैठ कर चाय पी और थोड़ी देर के लिये लेटे तभी उनकी मौत हो गई।

Published in News

nagina railway station

नगीना: शनिवार की रात एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी के ग्राम चंदूपुरा निवासी अजय पाल पुत्र बेगराज 19 वर्ष शनिवार की देर शाम मुरादाबाद स्टेशन पर अप लाइन पर जाने वाली किसी ट्रेन में बैठ गया। वह मानसिक रूप से कमजोर था।

Published in News

dog eye

नगीना तहसील क्षेत्र के गांव चमरावाला में कुत्ते काटने के 11 साल बाद हुई एक व्यक्ति की मौत से परिवार के 19 सदस्य खौफजदा हैं। इन सभी ने नगीना सीएचसी पर एआरबी के इंजेक्शन लगवाए।

गांव चमरावाला निवासी रामलाल ने बताया कि उसके 47 वर्षीय बेटे हेमराज को लगभग 11 वर्ष पूर्व मजदूरी करने के दौरान एक कुत्ते ने काट लिया था। उस समय उसका इलाज प्राइवेट कराया था। हेमराज के दो बेटे व एक बेटी हैं। 27 अप्रैल को अचानक हेमराज की तबियत खराब हो गई।

उसे गांव काजीवाला में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। बिजनौर में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाने पर भी हालत में फर्क नहीं पड़ा। बिजनौर में चिकित्सकों ने उन्हें रेबीज बताया तो हेमराज को मेरठ ले जाया गया।

वहां इलाज का खर्च अधिक बताया गया। पैसे का इंतजाम करने के लिए वे गांव वापस आ गए। यहां दो दिन बाद हेमराज की मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Published in News

dhampur road bus accident n

बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर गांव सरकड़ा के पास रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सादिक ने बताया कि उसका 45 वर्षीय पिता नसीम और 12 वर्षीय भाई रिहान बाइक से किसी काम से धामपुर थाने के गांव सरकड़ा में जा रहे थे। गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।

इससे उसके पिता और भाई की मौके पर मौत हो गई। उसके पिता का गांव में हार्डवेयर का काम था। घटना का पता लगा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया।

उधर हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने शवों को सीएचसी में पहुंचाकर मोर्चरी में रखवा दिया। चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन पहुंच गए।

Published in News

murder

नगीना में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा में जा रही एक बस की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है। चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

Published in News

murder

नगीना में कस्बा कोटरा में तालाब में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Published in News

death in hospital

अफजलगढ़ में निजी अस्पताल में तीमारदारों के पास नए नोटों की व्यवस्था नहीं होने की वजह से एक वृद्धा की जान पर बन आई। समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण महिला अकबरी बेगम (97) की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हालांकि प्रबंधन के आगे परिजनों के एक नहीं चली। परिजन वृद्धा के शव को लेकर घर लौट आए।

Published in News

fever at nagina

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में बुखार से युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब सैकड़ों ग्रामीण अभी बुखार की चपेट में हैं। उधर, एक महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई है।

Published in News
Page 4 of 4