Displaying items by tag: corona

nagina hotspot free zone

जिले में चार लोग और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। नए मरीजों में तीन नूरपुर और एक नहटौर का शामिल है। इनमें से नूरपुर थाने के दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Published in News

corona cases bijnor district

जिले में 17 और कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। बुधवार को नजीबाबाद और अफजलगढ़ में चार-चार, हल्दौर में सात और धामपुर तथा शेरकोट क्षेत्र का एक-एक मरीज शामिल हैं।

Published in News

eid namaaz nagina

पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस के चलते आगामी त्योहारों को लेकर चौकन्ना हो गया है। कांवड़ यात्रा स्थगित रहने के साथ रक्षा बंधन पर भी भीड़भाड़ नहीं होने दी जाएगी।

Published in News

first conona positive in dhampur

धामपुर नगीना चौराहा स्थित मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही धामपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

Published in News

corona virus nagina

प्रशासन की सक्रियता व जनता के सहयोग से नगीना तहसील में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। प्रशासन द्वारा कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन करने के लिए बनाए गए चार बडे़ सेंटर भी अब पूरी तरह खाली हो गए हैं।

Published in News

lohari sarai market nagina

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए। सुरक्षा के लिहाज से शासन के निर्देश पर नगर के बाजार की दुकानों को टर्नवाॅइस खोलने के दिन व समय निर्धारित कर रखा है।

Published in News

corona cases in nagina bijnor

शनिवार की शाम आई रिपोर्ट में जिले में तीन नए कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई। तीनों प्रवासी हैं। इसी के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 202 पर पहुंच गयी।

Published in News

14 people infected nagina

गुरुवार को नगर में 9 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आने व नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने से नगरवासियों में हड़कंप मच गया है। मौहल्ला मानकचंद के बाद मौहल्ला कायस्थ सराय हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है।

Published in News

handicrafts nagina after corona

दो महीने से लॉक डाउन ते बाद अनलॉक 01 शुरू होते ही छोटे उद्योगों को छूट मिलने के बाद नगर में चलने वाला हेंडीक्राफ्ट उद्योग मे भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। और हेंडीक्राफ्ट के कारीगर अपने अपने काम पर आ गए हैं तथा हेंडीक्राफ्ट के सामान बनाने शुरू कर दिए हैं।

Published in News

 hotspot zones nagina

नगीना। मंगलवार को चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने बताया कि ये सभी लोग लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन थे।

Published in News
Page 4 of 6