Displaying items by tag: kataiMill

nagina sehkari katai mill

सरकार के फैसले के बाद नगीना सहकारी कताई मिल का नीलाम होना तय है।

Published in News

katai mill nagina

सरकार की अनदेखी की वजह से नगीना सहकारी मिल 20 साल से बंद पड़ी है। राजनीतिक स्तर पर समर्थन नहीं मिलने से इस मिल को पुन: संचालित कराने के प्रयास की अब तक ठोस योजना नहीं बन पाई।

Published in News

handicrafts nagina

नगीना कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है।

Published in News

katai mill nagina

कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है। सबसे पहले कताई मिल पर चढ़ा करीब 103 करोड़ का कर्ज उतारा जाएगा। बाकी पैसे को भी काष्ठकला में लगाया जाएगा।

Published in News

katai mill nagina

बिजनौर में जिले में सालों से बंद पड़ी कताई मिल को अब काष्ठ कला उद्योग से जोड़ा जाएगा। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले से चयनित काष्ठ कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ये पहल करने जा रहा है। प्रशासन की ओर से मिल की करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी खत्म करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

Published in News