Displaying items by tag: injured

kiratpur accident

किरतपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित प्राइवेट बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। चालक-परिचालक घटनास्थल पर बस छोड़कर फरार हो गए।

Published in News

bjp attacked with sword

बिजनौर : शहर की नई बस्ती में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर एक भाजपा नेता ने एमआर पर तलवार से हमला बोल दिया। उसने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। मारपीट में एमआर मामूली रुप से घायल हो गया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।

Published in News

nagina firing overtake

नगीना: बाइक के ओवरटेक करते समय दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट व फाय¨रग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल का भाई व आरोपी पक्ष एक स्कूल में साथ पढ़ते हैं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Published in News

31 10 2017 31bijn6a c 2

नगीना  - नजीबाबाद-बुंदकी-नगीना मार्ग पर नहर पुल के पास दो शिक्षण संस्थानों की बसें टकरा गई। दुर्घटना में एक बस का शीशा टूटने के साथ 12 छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए। सूचना पर एक शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचीं और बच्चों को सुरक्षित घर भिजवाने की व्यवस्था की।

Published in News

नगीना। कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर गांव नूरअलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी के पास अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की परिवार व उनके यहां आए मेहमान समेत 25 से अधिक लोग घायल हो गए।

Published in News

attack on madrasa students nagina

नगीना के मदरसा मदीनातुल उल्लूम के खाना लेने जा रहे दो छात्रो को तीन युवा बदमाशो ने अन्धेरे में रोक कर दोनो छात्रो को मारपीट कर घायल कर दिया, छात्र का मोबाईल तमन्चे के बल पर तीनो बदमाश लूट कर हुऐ फरार हो गये. नगीना थाने की पुलिस उन तीनो लूटेरो को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पकड़ने में नाकाम रही.

Published in News

nagina bolero accident

शेरकोट में हाईवे पर बोलेरो और कैंटर की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहनों से निकालकर धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

Published in News

dhampur road bus accident n

बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर गांव सरकड़ा के पास रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सादिक ने बताया कि उसका 45 वर्षीय पिता नसीम और 12 वर्षीय भाई रिहान बाइक से किसी काम से धामपुर थाने के गांव सरकड़ा में जा रहे थे। गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।

इससे उसके पिता और भाई की मौके पर मौत हो गई। उसके पिता का गांव में हार्डवेयर का काम था। घटना का पता लगा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया।

उधर हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने शवों को सीएचसी में पहुंचाकर मोर्चरी में रखवा दिया। चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन पहुंच गए।

Published in News

nagina bijnor trader disput

नगीना में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार से पुलिस की नोकझोंक के बाद पुलिस ने दुकानदार की पिटाई कर दी। गुस्साए दुकानदारों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की और उनके स्थानांतरण की मांग की। इस दौरान बाजार भी बंद रहा।

Published in News

नगीना में दो सड़क हादसों में दो स्कूटी और तीन बाइक सवार समेत पांच युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

Published in News
Page 1 of 2