Displaying items by tag: railway

नजीबाबाद । कोहरे के कारण दिसंबर से नजीबाबाद से गुजरने वाली 12 ट्रेनों का संचालन करीब तीन माह तक रद्द रहेगा।

Published in News

महामारी का दौर बीत चला है और सब कुछ सामान्य हो रहा है लेकिन, कोविड रेल सफर में बदलाव कर गया। दरअसल, गंतव्य और ट्रेन वही और नाम बदलकर रख दिया स्पेशल ट्रेन, इनमें सफर करना महंगा हो गया। सामान्य टिकट के न्यूनतम दाम दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दिए गए हैं।

Published in News

पंजाब का चंडीगढ़ गरीब बेसहारा मजदुरो व मध्यम वर्ग के लोगों के उपचार का सहारा एक मात्र हॉस्पिटल पीजीआई चंडीगढ़ ही है। जिसमें गरीब मजदूर बेसहारा रोगियों का उपचार सही ढंग से हो जाता है।

Published in News

सहारनपुर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का नाम बदलकर रेलवे किराया वृद्धि के साथ आज से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

Published in News

trains najibabad

नजीबाबाद। फेस्टिवल स्पेशल के नाम पर चल रहीं ट्रेनों में किराए में वृद्धि से यात्रियों में रोष है। रेलवे स्पेशल ट्रेनों में डेढ़ गुना तक अधिक किराया वसूल कर रहा है। उधर रेलवे ने लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन नवंबर के प्रथम सप्ताह तक रद्द कर दिया है।

Published in News

रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 27 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया।

Published in News

नजीबाबाद। रेलवे ने कोहरे के कारण रद्द ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रेल महाप्रबंधक ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों का संचालन नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े से रद किया था। इनमें नजीबाबाद से गुजरने वाली स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल थीं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Published in News

trains najibabad

रेल यात्रियों के लिए फरवरी भी परेशानी का सबब बनने जा रहा है। नवंबर से बंद नजीबाबाद से गुजरने वाली स्यालदाह एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन फरवरी में भी शुरू नहीं होगा।

Published in News

railway coaches

हरिद्वार के ज्वालापुर से विशारतगंज जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बो के 10 पहिये नगीना के पास पटरी से उतरने पर कई किलोमीटर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।

Published in News

trains najibabad

देहरादून स्टेशन के रिमॉड्यूलेशन कार्य के चलते नजीबाबाद से गुजरने वाली जनता एक्सप्रेस, प्रयागराज-हरिद्वार एक्सप्रेस, नैनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें नौ नवंबर से 10 फरवरी 2020 तक रद्द रहेंगे। देहरादून से गोरखपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नजीबाबाद से किया जाएगा।

Published in News
Page 1 of 4