Print this page
Monday, 10 July 2017 10:08

बिजनौर रोडवेज स्टेशन पर फ्री वाई-फाई शुरू

Written by
Rate this item
(1 Vote)

bijnor bus stand

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के यात्री रोडवेज बस स्टेशन परिसर में फ्री वाई-फाई सुविधा का भी आनंद ले सकते है। बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर वाई-फाई शुरू हो गया है। इसके साथ ही जल्द नए रोडवेज भवन का भी शुभारंभ किया जाएगा।

डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर 75 जिलों के रोडवेज बस स्टेशन को फ्री वाई-फाई का तोहफा दिया था। फ्री वाई-फाई शुरू होने से यात्रियों को बस की इंतजार में समय काटना मुश्किल नहीं होगा। अब यात्री बिजनौर रोडवेज स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का खुलकर मजा ले सकते है। यात्री वाई-फाई के जरिए फिल्म, गाने देख सकते है। स्टेशनों को वाई-फाई करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी से अनुबंध किया है। यह सुविधा मुख्यालय स्थित रोडवेज स्टेशन को ही मिल पाएगी। वहीं, बिजनौर स्टेशन का नया भवन तैयार हो गया है। जल्द ही निगम के अधिकारी विधि-विधान से इसका शुभारंभ करेंगे। एआरएम वीके मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर वाई-फाई सुविधा शुरू हो गई है। यात्री वाई-फाई का खुलकर लुफ्त ले सकते हैं। जल्द की नए भवन का भी शुभारंभ किया जाएगा।

Additional Info

Read 9572 times Last modified on Monday, 10 July 2017 10:12
Nagina.Net

Latest from Nagina.Net

Related items

1 comment