Print this page
Friday, 29 July 2016 16:04

तीसरे दिन मिला अफहाम का शव, कोहराम मचा

Written by
Rate this item
(0 votes)

Afhaam Nagina

नगीना। रविवार की दोपहर खो नदी में डूबे छात्र को तलाश करने के लिए 40 घन्टे से अधिक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मंगलवार की सुबह ग्राम भगवानपुर निकट बह रही खो नदी में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सैकडों की संख्या में लोग व स्थानीय प्रशासन व पुलिसकर्मी खो नदी की ओर दौड़ पड़े।

शव को बिना कानूनी कारवाई के सपुर्दे खाक कर दिया गया। मालूम हो कि मौहल्ला मुगलान निवासी शाहनवाज का 16 वर्षीय पुत्र अफहाम सेंट मेरीज में कक्षा 9 का छात्र था। रविवार की दोपहर वह अपने तीन दोस्तों के साथ ग्राम तुख्मापुर के निकट बह रही खो नदी में नहाने के दौरान नदी में डूब गया था। दोस्तों की सूचने पर उसके परिजन व प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। डूबने के दो घन्टे बाद ही प्रशासन ने पीएसी के गौताखोरों की दो टीमों व दो बोटो के द्वारा सर्च आपरेशन शुरू करा दिया था। दो दिन तक तलाशी अभियान के बाद भी छात्र का पता नही चल सका। मंगलवार की सुबह बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी धर्मपाल व ऋषिपाल जब खो नदी के पास अपने जंगल गये तो उन्होने नदी में एक बहता हुआ शव देखा जिसकी सूचना उन्होने ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने नदी में शव होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस प्रशसन छात्र के परिजन, मोहल्लेवासी खो नदी पर पहुंचे और छात्र अफहाम का शव देख कर परिजन बेहोश हो गयें। मोहल्ले वासियों ने उन्हे समझाया बुझाया और शव को नगीना लाये। शव के नगीना पहुचते चीख पुकार मच गयी और हजारो के संख्या में लोंगों का छात्र को देखने के लिए तांता लग गया। मगंलवार की दोपहर छात्र के जनाजे में चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान, धर्मेन्द्र पारस, शेख राशिद, सलीम पधान, यामीन अंसारी, डा. जहीर, सहित बारादरी बाजार के व्यापारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोंगों ने शिरकत की।

Additional Info

Read 2150 times Last modified on Friday, 29 July 2016 16:08
Shuaeb Mohd

Latest from Shuaeb Mohd

Related items