Print this page
Sunday, 12 January 2020 22:27

निकाह से चंद घंटों पहले ही दूल्हे की दर्दनाक मृत्यु

Written by
Rate this item
(2 votes)

abdul muttalib nagina

नगीना।निकाह से चंद घंटों पहले ही बाथरूम में नहाने गए दूल्हे की गीजर के करेंट लगने से दर्दनाक व हृदयविदारक मृत्यु हो जाने से वर व वधु पक्ष के परिवारों में कोहराम मच गया और पूरे काजी सराय मोहल्ले में मातम पसर गया,क्योंकि दोनों के घर चंद कदम की दूरी पर हैं।

मोहल्ला काज़ी सराय निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी शेख अंजार की बेटी की शादी मोहल्ले के ही आरामशीन कारोबारी इतफाल अहमद के युवा पुत्र अब्दुल मुत्तलिब के साथ तय हुई थी।धामपुर रोड स्थित एक मैरिज हॉल स्वस्तिक गार्डन में विवाह समारोह की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी थी।कन्या पक्ष के लोग मैरिज हॉल में पहुंच चुके थे।आज रविवार की रात में ही निकाह होना था।शाम छह बजे बारात जानी थी।शाम करीब 4:30 बजे दूल्हा अब्दुल मुत्तलिब तैयार होने से पूर्व नहाने के लिए बाथरूम में गया, लेकिन जब एक घंटे तक भी अब्दुल मुत्तलिब बाथरूम से नहीं निकला तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़कर खोला गया तो अब्दुल मुत्तलिब फर्श पर अर्धनग्न अवस्था में मूर्छित हालत में पड़ा था।आननफानन में परिजन व मोहल्ले के लोग अब्दुल मुत्तलिब को पहले सीएचसी लाए और फिर गांधी मूर्ति के निकट एक प्राइवेट चिकित्सक डॉ अशोक गुप्ता के क्लीनिक पर लाए। मोहल्ले के सैकड़ों लोग क्लीनिक के बाहर सड़क पर खड़े होकर अब्दुल मुत्तलिब की सलामती की दुआएं मांग रहे थे लेकिन डॉ अशोक गुप्ता ने थोड़ी देर बाद ही अब्दुल मुत्तलिब को मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर का अनुमान है कि अब्दुल मुत्तलिब की मौत गीजर का करेंट लगने से हुई है। अब्दुल मुत्तलिब की मौत की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।उधर धामपुर रोड स्थित मैरिज गार्डन में भी शादी की खुशियां मातम में बदल गई और कन्या पक्ष के सभी लोग भी वापस घर आ गए।मृतक अब्दुल मुत्तलिब अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था।अब्दुल मुत्तलिब के मां-बाप तथा बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।इतफाल अहमद के घर पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हैं और सभी की आंखें नम हैं।

Read 2214 times
Nagina.Net

Latest from Nagina.Net

Related items