Print this page
Friday, 25 September 2020 17:01

कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन

Written by
Rate this item
(2 votes)

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाने के विरोध में हो रहे किसानों के प्रदर्शन को नगीना कॉन्ग्रेस ने दिया अपना समर्थन।

नगीना दिनांक 25 सितंबर 2020 को किसानों द्वारा किए जा रहे हैं देशव्यापी बंद का नगीना कांग्रेस ने समर्थन किया है आज रोहित रवि जिला सचिव कॉन्ग्रेस के नेतृत्व में नगीना पुरानी के बीच स्थित टोल प्लाजा पर कांग्रेसियों ने किसानों द्वारा किए जा रहे हैं बंद का समर्थन कर किसानों के प्रदर्शन में अपनी सहभागिता निभाई इस अवसर पर रोहित रवि ने बताया कि किसानों की जमीनों को अधिकृत कर पूजी पतियों के लिए कमाई के रास्ते खोलना इस बिल का असली मकसद नजर आता है। इस बिल के आने से किसान के साथ साथ आम लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा जो आटा 10 किलोग्राम आज ₹230 मूल्य का है वह इस बिल के बाद 500 से 550 तक होने की संभावना है यही हाल आम जरूरत की चीजों पर पड़ने वाला है इसीलिए यह बिल किसान के साथ साथ जनविरोधी प्रतीत होता है इसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है इस अवसर पर कांग्रेस के कुंवर नरजीत सिंह असलम मुल्तानी शीशराम सिंह शुगम प्रधान, शराफत हुसैन, रईस अहमद,मोहम्मद शमी,प्रदीप हिरनवाल,हिमांशु नंदा आदि धरने में मौजूद रहे।

Read 853 times Last modified on Friday, 25 September 2020 17:05
Nagina.Net

Latest from Nagina.Net

Related items