Print this page
Monday, 22 August 2016 14:52

शेख नगीनवी को मिलेगा यौम-ए-उर्दू एवार्ड

Written by
Rate this item
(0 votes)

नगीना। विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष आलमी यौम-ए-उर्दू एवार्ड बराये फरोगे उर्दू जबान डा़ शेख नगीनवी को दिया जायेगा। यह घोषणा समिति के संयोजक डा़ सैय्यद अहमद खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। नई दिल्ली में प्रो़ अब्दुल हक की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में इस वर्ष प्रो. जगन्नाथ आजाद, डा़ माजिद देवबंदी, असद रजा, गुलाम मुहम्मद वुस्तानवी (महाराष्ट्र), डा. जफरूल इस्लाम खान, आमिर सलीम बस्तवी, मुहम्मद अबुल फैज (राजस्थान), इसरार उल हक (जयपुर) के अलावा डा़ शेख नगीनवी को आलमी यौम-ए-उर्दू एवार्ड दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह एवार्ड 9 नवम्बर को इकबाल के जन्मदिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिये जायेंगे। नगीना के युवा साहित्यकार डा़ शेख नगीनवी को आलमी उर्दू एवार्ड की घोषणा पर परवेज आदिल माही, डा़ वसीम इकबाल, प्रदीप जैन, डा़ एहतेशाम नौमानी, हुड़दंग नगीनवी, मुनीर आलम, धर्मेन्द्र सिंह, अफसार सिद्दीकी, मुफ्ती उवैस अकरम, अनिल बंधु, रामबहादुर वर्मा, मुअज्जम रियाजी, तनवीर अख्तर आदि साहित्यकारों, बुद्घिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है।

Additional Info

Read 1923 times
Nagina.Net

Latest from Nagina.Net

Related items