Nagina.Net

Nagina.Net

nagina nagarpalika budget

नगर पालिका परिषद बोर्ड की वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की बैठक में नगर के विकास के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

 hotspot zones nagina

नगीना। मंगलवार को चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने बताया कि ये सभी लोग लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन थे।

corona positive in nagina

ढाई माह से नगीना थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मिलने के कारण उन गांवों को सेनिटाइज कराकर पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांवों को सील करा दिया था, नगीना नगर के लोग चैन की नींद सोते चले आ रहे थे।

eight more infected bijnor

जिले में आठ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी एक युवक दो जून को दिल्ली से लौटा था उसे होम क्वारंटीन किया गया था।

corona positive bijnor

जिले में 18 और कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। नए केस मिलने के साथ ही जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 136 हो गई है।

locust insect news nagina

नगीना देहात के क्षेत्र गांव चमरू नवादा में टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना से जिला कृषि विभाग में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र अपनी टीम के साथ दोपहर में मौके पर पहुंचकर खेत का निरीक्षण किया।

fake liquor gang busted bijnor

पुलिस ने नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों पर खपाने वाले गिरोह को दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी बेहद शातिर है जोकि, फाइटर मार्का जैसी हूबहू नकली शराब बनाते और दुकानों पर सप्लाई भी करते थे।

unlock 1 in nagina

अनलाक-1 पहले दिन बाजार खुलने से आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े तथा जमकर खरीदारी की वहीं बैंकों में अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी काफी भीड़ दिखाई दी।

crowd lockdown bijnor

बिजनौर। चौथा लॉकडाउन खत्म होने के एक दिन पहले बाजार में खूब भीड़ उमड़ रही है। लापरवाही का आलम यह है कि अब तो बहुत से लोग बिना मास्क लगाए ही बाजार में आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों का चालान कर रही है।

train booking najibabad

नजीबाबाद, जेएनएन। रेलवे ने एक मात्र ट्रेन से ही सही, लेकिन जनपदवासियों को कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की है। प्रथम चरण में दो जून से काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालित करने की रूपरेखा तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया गया है।

Page 17 of 57