Nagina.Net

Nagina.Net

नगीना: जिले में एक बार भी आइपीएल पर सट्टा लगाने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार रात मोहल्ले विश्नोई सराय में छापा मारकर दस सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए करीब दो लाख की नकदी, मोबाइल, एलईडी, सेटअप बॉक्स और कई रजिस्टर बरामद किए हैं।

 

syohara ijtima

स्योहारा: नगर में चल रहा दो दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान मुल्क की तरक्की व शांति के लिए दुआ की गई। देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए 500 जमातें भी रवाना की गई। वक्ताओं ने हदीस की तिलावत व कुरान पढ़ने पर जोर दिया।

madrasa faizul quran mid day meal

नगीना. मदरसे में वितरित किए गए मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। वितरित किया गया खाना खाने से करीब 50 बच्चे बीमार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को सीएचसी भिजवाया। मदरसा प्रबंधन ने एनजीओ संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Aadhar Card Registration Center

नगीना: अब डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाएंगे। मंगलवार को उप डाकघर में आधार कार्ड सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नए आधार कार्ड भी बनाए गए। 

rang juloos nagina holi 201

नगीना में रंग का जुलूस पुलिस सुरक्षा में बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया। हुलियारों ने एक-दूसरे के साथ खूब रंग खेला। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में तमाम भाजपा के नेता भी शामिल हुए। नगीना में दुल्हैंडी पर हुए विवाद के बाद से रंग का जुलूस रुका हुआ था।

bjp attacked with sword

बिजनौर : शहर की नई बस्ती में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर एक भाजपा नेता ने एमआर पर तलवार से हमला बोल दिया। उसने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। मारपीट में एमआर मामूली रुप से घायल हो गया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।

nagina holi dispute

नगीना में दुल्हेंडी के दिन नगीना में रोका गया रंग का जुलूस अब दस मार्च को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निकाला जाएगा। जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन के साथ सहमति बन गई है। अनूप वाल्मीकि व अनुज वर्मा की जमानत मंजूर होने के बाद नगीना का बाजार खुल गया।

nagina holi juloos

नगीना में मंगलवार को चौथे दिन भी बाजार बंद रहा। प्रशासन ने रंग का जुलूस निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम, सीओ ने व्यापारी लोगों की बैठक में जुलूस निकालने के लिए 25 लोगों की कमेटी गठित करने को कहा। मंदिर कमेटी के प्रबंधक हरिगोपाल ले 62 लोगों की सूची एडीएम को सौंप दी है। जिसके बाद आज से बाजार खुलने की उम्मीद है।

nagina cleaning workers

नगीना में नगीना में सोमवार को तीसरे भी बाजार बंद रहा। नगर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात कर रखी है। नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ के समस्त सफाई कर्मचारी भाजपा नेता अनूप वाल्मीकि और अनुज वर्मा की रिहाई, दुल्हैंडी का जुलूस निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

bijnor passport office news

बिजनौर: डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को सांसद भारतेंद्र सिंह, सांसद नगीना यशवंत ¨सह एवं जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहला आवेदन अरांशा सिंह का स्वीकार किया गया।

Page 34 of 57