Nagina.Net

Nagina.Net

crowd near banks nagina

बुधवार को नगर के ज्यादातर बैंकों में सुबह से ही खातेदारों की भीड़ नजर आई। केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक में शाखा खुलने से पहले ही सैकड़ों खातेदार तेज धूप के बीच बैंकों के बाहर बैठे हुए नजर आए।

प्रशासन की लाख चेतावनी के बाद भी नगीना में लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सुबह सवेरे 6 बजे से 9 बजे तक नगीना में लॉक डाउन का खुला मजाक होता हुआ दिखाई दे रहा है।

nagar palika parishad nagina

लॉकडाउन के दौरान नगीना क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पालिका प्रशासन ने कार्यालय मैं कंट्रोल रूम बनाया है। नगरपालिका नगीना के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया की लॉकडाउन के दौरान परेशान हो रहे आम लोगों की सुविधा के लिए पालिका प्रशासन ने कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है।

coron checking nagina

नगीना। जमात के लिए इंडोनेशिया के आठ लोगों के नगीना में ठहरे होने की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम भेजकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉक्टर ने जांच में सभी को फिलहाल स्वस्थ पाया है।

whatsapp facebook

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी जिलाधिकारी व्हाट्सआप पर ऑन लाइन कर दिए गए हैं।

3 year child died in nagina

खेलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरकर तीन वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मौत से मोहल्ले और परिजनों में कोहराम मच गया।

fire near sunehry masjid nagina

टेंट में चल रही सेल की दुकान में बुधवार रात आग लग गई। आग से क्रॉकरी, जूते-चप्पल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी व अन्य घरेलू समान जलकर राख हो गया। दुकान के पास में खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आकर जल गई। पुलिस व मोहल्ले वासियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

youth died sherkot

शेरकोट में होली खेलने के बाद नहाने गए दो हुलियरों की खो बैराज नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार की खुशी मातम में बदल गई।

arun nagina

नगीना। बीएसएफ के जवान अरुण कुमार का राजकीय सम्मान के साथ रविवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार हामिद हुसैन ने मृतक अरुण कुमार के पिता सुंदर सिंह को तिरंगा सुपुर्द किया। अंतिम यात्रा के समय सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने जवान को विदाई दी।

नजीबाबाद। रेलवे ने कोहरे के कारण रद्द ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रेल महाप्रबंधक ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों का संचालन नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े से रद किया था। इनमें नजीबाबाद से गुजरने वाली स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल थीं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Page 18 of 56