
Nagina.Net
काष्ठ कला उद्योग को मिलेगा बाजार
अब जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के उत्पादों को पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाजार मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बने अवध शिल्प ग्राम में स्टाल नंबर 58 जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
पूरी रात टूटी पटरी पर दौड़ती रहीं ट्रेनें
नजीबाबाद: जम्मूतवी-कोलकाता रेलवे मार्ग पर मोअज्जमपुर नारायण रेलवे स्टेशन के निकट बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। डाउन लाइन पर दो जगह से रेलवे लाइन फ्रैक्चर होने के बावजूद पूरी रात ट्रेन यहां से गुजरती रहीं। गुरुवार सुबह दो स्थानों पर रेलवे लाइन टूटने की सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
धामपुर-चेयरमैन की गिरफ्तारी पर अड़े सफाईकर्मी
धामपुर: पालिका सफाईकर्मियों से हुई मारपीट के बाद भड़का उनका गुस्सा गुरुवार को भी चरम पर रहा। पालिकाध्यक्ष समेत मारपीट के आरोपी अन्य पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे।
धामपुर में बवाल, भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में भरा कूड़ा
धामपुर में अलाव की लकड़ियों को लेकर मंगलवार रात हुई मारपीट के बाद बुधवार को नगर में सफाई कर्मचारियों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए सफाइकर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठप कर नगरपालिका कार्यालय, भगत सिंह चौक और आरोपी भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में मृत पशुओं के अवशेष और कूड़ा भर दिया।
सड़क पर खडे़ कैंटर में घुसी कार
बिजनौर के नहटौर में घने कोहरे के कारण गांव फुलसंदा के पास सड़क किनारे खडे़ टैंकर में पीछे से एक कार जा घुसी। हादसे में कार चला रहे नुमाइश ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अनवर जलालपुरी: मुशायरे का टीचर चला गया
दिवंगत हुए शायर अनवर जलीलपुरी बिजनौर के लिए एक जाना माना नाम रहा। बिजनौर नुमायश के मुशायरे में वे अपना कलाम पेश करने कई बार आए। यहां के लोग उनकी शायरी के दीवाने हैं। वे जीवन भर दो मजहबों में बंटी सगी बहनों हिंदी और उर्दू को मिलाने की कोशिश में लगे रहे।
हैंडीक्राफ्ट्स उद्योग को प्रोत्साहन देगी सरकार
बिजनौर के नगीना क्षेत्र का काष्ठ कला उद्योग विदेशों तक में चमक बिखेरता रहा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान धामपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नगीना के काष्ठ कला उद्योग की प्रशंसा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां के मुंह से नगीना की काष्ठ कला के बारे में सुना था, तब प्रधानमंत्री ने इस उद्योग को चमकाने का वादा भी किया था। आज स्थिति यह है कि काष्ठ कला उद्योग की चमक फीकी पड़ रही है।
खतरे में रेलयात्रियों की जान
नजीबाबाद में रेलवे को शायद फिर से किसी बड़े हादसे का इंतजार है। दरअसल कोटद्वार ब्रांच लाइन पर कई जगह रेलवे ट्रैक धरातल पर ही रखा है। रेलवे ट्रैक को लचीला बनाने के लिए आवश्यक रोड़ी रेलवे ट्रैक पर नहीं डाली गई है। रेल अधिकारी ऐसे क्षेत्रों में ट्रेन को सावधानीपूर्वक धीमी गति से गुजारने की बात कह रहे हैं।
बिजनौर - अस्पताल में पांच नवजात बच्चों की मौत
बिजनौर में जिला महिला अस्पताल में दो दिन में पांच बच्चों की मौत से खलबली मच गई है। अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा डिलीवरी की वजह से आंख खोलते ही कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
Art Gallery
Art Gallery is a nagina based young company. It deals in wooden handicraft items, wooden jewellery and antiques.