Nagina.Net

Nagina.Net

malgadi-bijnor

बिजनौर में रायसी-लक्सर के बीच अप लाइन मालगाड़ी के डिब्बे से पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। आनन-फानन में नजीबाबाद स्टेशन से रनथ्रू निकलने वाली भटिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नजीबाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया।

handicrafts meeting

नगीना। जिला उद्योग महाप्रबंधक अमिता वर्मा ने कहा कि काष्ठ कला उद्यमियों के लिए एक सामान्य सुविधा केंद्र के बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

katai mill nagina

कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है। सबसे पहले कताई मिल पर चढ़ा करीब 103 करोड़ का कर्ज उतारा जाएगा। बाकी पैसे को भी काष्ठकला में लगाया जाएगा।

nagina nagar palika

नगीना। स्वच्छता मिशन 2019 की रैंकिंग में नगर पालिका परिषद नगीना ने जिला बिजनौर में प्रथम स्थान और प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त किया है। इसी वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ वार्ड की स्टेट रैंकिंग में नगर पालिका का वार्ड नंबर सात प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर चुका है।

voter list check

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) नजदीक हैं. ऐसे में पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगी हुई हैं. सरकार बनाने में जनता का सबसे बड़ा योगदान होता है. ऐसे में हर नागरिक का वोट (Vote) बेहद महत्वपूर्ण है.

najibabd transport

ट्रांसपोर्टेशन को लेकर दूर तक पहचान बनाने वाले नजीबाबाद शहर की पहचान अब धुंधली होने लगी है। महंगाई की मार झेल रहे ट्रांसपोर्टरों का इस काम से मोह भंग होने लगा है। क्षेत्र में पिछले एक दशक में ट्रकों की संख्या घटकर आधे से भी कम रह गई है। नजीबाबाद के ट्रक अब गिने-चुने जनपदों एवं आसपास के राज्यों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। 

नगीना: प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता की शनिवार सुबह ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति व दो जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Friday, 01 March 2019 23:03

Edu Tour and Travels

edu logo

एडू ट्रेवल, “ट्रेवल, एक्स्प्लोर और लर्न” ’में विश्वास करती है क्योंकि जब आप एक नए गंतव्य की यात्रा करते हैं तो यह आपको नई जगहों और नई संस्कृति और भाषाओं का पता लगाने का अवसर देता है जो आपको बहुत सी नई चीजें सीखने का मौका देती हैं।

bj1

बिजनौर : फरवरी माह का पूरा महीना मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच ही गुजरा। बुधवार को मौसम में परिवर्तन हुआ, तेज हवा के साथ बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई। करीब बीस मिनट भयंकर ओलावृष्टि होने से खेतों, सड़क व मकानों पर कई इंच जमा हो गया।

sp bsp

बिजनौर: जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा का राज होगा। गठबंधन में सीटों के बंटवारे में दोनों बसपा के खाते में चली गई। 

Page 28 of 56