Displaying items by tag: bijnor

iti uttar pradesh

प्रदेश के 40 आईटीआई को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो गई है। पहले चरण में 16 और दूसरे में 24 संस्थानों के निजीकरण पर सहमति बन गई है। नए सत्र से छात्रों का प्रवेश निजी आईटीआई में होगा। इसके साथ ही दाखिला लेने वाले छात्रों पर फीस का बोझ 54 गुना तक ज्यादा पड़ेगा। यानि आईटीआई की पढ़ाई पालीटेक्निक की पढ़ाई से भी ज्यादा महंगी हो जाएगी।

Published in News

craftman nagina

उद्योग धंधे अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। कृषि प्रधान बिजनौर जिले में भी चार हजार से अधिक उद्योग धंधे संचालित हैं। उद्योगों के महत्व को इससे समझा जा सकता है कि जैसे सरकार ने लॉकडाउन में खेती के किसी भी काम को बाधित नहीं किया उसी तरह उद्योगों को भी लॉकडाउन के दौरान खुलने की रियायत दी गई।

Published in News

bijnor corona cases

धामपुर में एक महिला की कोरोना महामारी के चलते मुरादाबाद एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। नगर के एक व्यक्ति की मरणोपरांत कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग सहमे हुए हैं। वहीं शुगर मिल मार्ग निवासी एक व्यक्ति की भी ऋषिकेश में कोरोना से मौत हो गई।

Published in News

corona explosion bijnor

जनपद में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को जिले में 67 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिला एवं सत्र न्यायालय को 24 घंटे के लिए सील कराए जाने के बाद सैनिटाइज कराया गया है।

Published in News

बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमण भीड़ से अधिक तेज चल रहा है। सड़कों और बाजारों में उमड़ रही भीड़ कोरोना के मरीज बढ़ा रही है। इसका दूसरा कारण रोजाना सैकड़ों सैंपल की जांच भी माना जा रहा है। पहले जांच कम होती थीं तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी कम ही आती थी।

Published in News

corona image

अनलॉक के बाद से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर है। पिछले सात दिन में जिले में 127 नए केस मिले हैं।

Published in News

ulema submitted memoranum eid

आगामी ईद उल अजहा के त्योहार पर कुर्बानी को लेकर उलेमाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परम्परा के अनुसार कुर्बानी के लिए उचित प्रबंध कराने का अनुरोध किया गया है।

Published in News

13 more covid patients bijnor

जिले में 13 और लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें नूरपुर नगर के दो दुधमुंहे बच्चों समेत छह, नहटौर क्षेत्र के तीन और नजीबाबाद, किरतपुर, अफजलगढ़, चादंपुर इलाके के एक-एक मरीज शामिल हैं।

Published in News

dm bijnor meeting

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्थापित कोविड एल-1 अस्पताल को सुव्यवस्थित रूप से संचालित रखने के लिए प्रबंध तंत्र को सुदृढ़ करें और आवश्यकता हो तो उसे बदलने की कार्यवाही अमल में लाएं तथा हाॅस्टल भवन में कम से कम 100 बेड की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।

Published in News

dhampur corona update

बिजनौर। जिले में शनिवार को फिर से दस नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों में हड़कंप मच गया।

Published in News
Page 3 of 14