Nagina.Net

Nagina.Net

first conona positive in dhampur

धामपुर नगीना चौराहा स्थित मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही धामपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

arms factory busted bijnor

बिजनौर। ऑपरेशन जेसीबी अभियान के तहत जिलेभर में अवैध असलहा बरामद और सप्लायरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई।

corona virus nagina

प्रशासन की सक्रियता व जनता के सहयोग से नगीना तहसील में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। प्रशासन द्वारा कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन करने के लिए बनाए गए चार बडे़ सेंटर भी अब पूरी तरह खाली हो गए हैं।

lohari sarai market nagina

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए। सुरक्षा के लिहाज से शासन के निर्देश पर नगर के बाजार की दुकानों को टर्नवाॅइस खोलने के दिन व समय निर्धारित कर रखा है।

corona cases in nagina bijnor

शनिवार की शाम आई रिपोर्ट में जिले में तीन नए कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई। तीनों प्रवासी हैं। इसी के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 202 पर पहुंच गयी।

handicrafts skills nagina

जिले को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले काष्ठकला उद्योग में लगे कारीगरों का हुनर अब और निखारा जाएगा। आधुनिक मशीनों पर कारीगरों को काम करना सिखाया जाएगा। साथ ही हाथ की नक्काशी का हुनर भी बढ़ाया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र द्वारा इन कारीगरों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

14 people infected nagina

गुरुवार को नगर में 9 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आने व नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने से नगरवासियों में हड़कंप मच गया है। मौहल्ला मानकचंद के बाद मौहल्ला कायस्थ सराय हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है।

medical

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिहाज से जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 350 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है तथा शासन स्तर पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।

kotwali murder

कोतवाली देहात। क्षेत्र के गांव भवनपुर कलां उर्फ भीमपुरा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने शव और वारदात में प्रयुक्त तमंचा सड़क किनारे गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

handicrafts nagina after corona

दो महीने से लॉक डाउन ते बाद अनलॉक 01 शुरू होते ही छोटे उद्योगों को छूट मिलने के बाद नगर में चलने वाला हेंडीक्राफ्ट उद्योग मे भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। और हेंडीक्राफ्ट के कारीगर अपने अपने काम पर आ गए हैं तथा हेंडीक्राफ्ट के सामान बनाने शुरू कर दिए हैं।

Page 16 of 57