
Nagina.Net
पूर्व सांसद मुंशीराम पाल के भतीजे की मौत
बिजनौर के दारानगरगंज में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुसने से कार में सवार पूर्व सांसद मुंशीराम पाल के भतीजे समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ रेफर किया गया।
ट्रेन के पहिये से उठी लपटें, कोच में भरा धुआं
बिजनौर : सहरसा से अमृतसर जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के पहियों में अचानक चिंगारी उठने से अफरातफरी मच गई। एक कोच में धुआं भर गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी तो बहुत सारे यात्री कोच से कूद गए। काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही। फिर एकाएक ट्रेन रवाना होने से कई यात्री छूट गए।
पूर्व विधायक गाजी की बसपा से छुट्टी
बिजनौर। बसपा से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी का निष्कासित कर दिया है। मोहम्मद गाजी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नजदीकी माने जाते हैं। नसीमुद्दीन का ठपा लगने के कारण ही गाजी का पार्टी से बेदखल किया गया है।
नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी
नगीना। नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहिद अली गौहर के विरूद्घ दर्ज रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग
नगीना। नगर के तीनों इंटर कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने एमएम इंटर कॉलेज के शिक्षक शाहिद अली के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग की।
नगीना में म्यामार में हो रहे नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन
नगीना। अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के कार्यकर्ताओं ने म्यांमार में हो रहे नरसंहार के विरोध में काली पट्टी बांध कर नगर के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। गांधी मूर्ति पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार राजीव यादव को सौंपा और नरसंहार को रोकने की मांग की।
नगीना डाकघर घोटाले की जांच शुरू
नगीना। नगीना के उप डाकघर कार्यालय पर हुए करोड़ों रुपये के गबन के मामले की जांच करने पहुंची विभाग की टीम ने करीब तीन दर्जन खातेदारों के बयान दर्ज किए।
नगीना - डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
नगीना। एक उद्यमी ने प्राइवेट चिकित्सक पर बेटे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने प्राइवेट चिकित्सक को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बस पेड़ से टकराई, 25 से अधिक घायल
नगीना। कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर गांव नूरअलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी के पास अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की परिवार व उनके यहां आए मेहमान समेत 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
नगीना - फ़ेसबुक पोस्ट पर रिपोर्ट दर्ज
नगीना। एक युवक ने धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से फेसबुक पर गाय को लेकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया है। इसका पता चलने पर हिंदू संगठनों में रोष है। एबीवीपी के नेता रोहित राठी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।