Nagina.Net

Nagina.Net

बिजनौर। जिले को तीन-तीन नेशनल हाईवे की सौगात तो मिली, लेकिन इसकी कीमत चुकानी होगी। यानी अब जिले में घूमना महंगा हो जाएगा। जनपद में चार टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। हालांकि एक प्लाजा पर टोल वसूला जाने लगा है। आने वाले दो सालों के भीतर ही बाकी तीन टोल प्लाजा भी बनकर तैयार हो जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगीना के गांधी मूर्ति तिराहे पर गांधी मुर्ति पर पार्क बनने से सड़क भी बहुत तंग हो गई है। वही पर सड़क किनारे आधा दर्जन से अधिक चाट व खाने पीने के ठेले खड़े हुए हैं।

मौहल्ला छिप्पीपाड़ा निवासी मुफ्ती जलील अंसारी के पुत्र मौलवी खलील कासमी अंसारी( 55 वर्ष) शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह ठीक ठाक उठे और फजर की नमाज घर के सामने ही नाबिनान मस्जिद में नमाज़ पढ़ी,

पुलिस टीम ने विस्फोटक सामग्री के 7 कार्टूनों के साथ एक युवकों को गिरफ्तार कर उसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

महामारी का दौर बीत चला है और सब कुछ सामान्य हो रहा है लेकिन, कोविड रेल सफर में बदलाव कर गया। दरअसल, गंतव्य और ट्रेन वही और नाम बदलकर रख दिया स्पेशल ट्रेन, इनमें सफर करना महंगा हो गया। सामान्य टिकट के न्यूनतम दाम दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दिए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगीना तहसील में दो विधानसभा हैं। पहली विधानसभा नगीना दूसरी बढ़ापुर है। बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के नाई वाला गांव से नगीना तक जाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए कोई वाहन सुविधा नहीं थी।

पुल, यानी दो दूरियों को पाटने वाला निर्माण. पुल बनाए ही इसलिए जाते हैं कि दूरियां खत्म हों. लोग इस पार से उस पार को जाएं. पर यूपी के बिजनौर में गंगा पर बने इस ढांचे को हम पुल कैसे कहें. 2019 से तैयार यह ढांचा किसी को कहीं लेकर नहीं जाता.

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल की दुष्कर्म के बाद चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दिए जाने पर नाराज होकर सपा कार्यकर्ताओं ने मृतका को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर रविवार शाम नगर में कैंडल मार्च निकाला। आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

शिक्षक वह ज्ञान का दीया है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। इन पंक्तियों के उद्देश्य को अपने मन में लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तनहेड़ी की शिक्षिका लुबना फसीह ने कोरोनाकाल में भी बच्चों में शिक्षा की लौ जलाए रखी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला नूर सराय निवासी नासिर मुल्तानी का 32 वर्षीय पुत्र अनस रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर अपनी बाइक से कोतवाली देहात से अपने घर वापस आ रहा था।

Page 4 of 56