अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो मासूमों की मौत
नगीना में विवाह समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार रविवार की देररात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई।
जिला अस्पताल में मानवता तार-तार
बिजनौर। जिला अस्पताल में मानवता तार-तार हो गई। जौनपुर से जोगीरम्पुरी दरगाह पर जियारत के लिए आई युवती की मौत के बाद अस्पताल की दुत्कार और परिजनों की लाचारी की बानगी एक साथ दिखी।
अभिषेक विलियम की मौत पर कैंडल मार्च
नगीना, उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र नगीना के अभिषेक विलियम की मौत पर शोक जताते हुए नागरिकों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला और इस प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी का मुददा उठाया।
नगीना के MBBS छात्र की मौत
नगीना। उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे नगीना के छात्र की मौत होने के बाद सोमवार को शव पैतृक निवास मोहल्ला अंबेडकर नगर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में नगरवासी एकत्र हो गए। छात्र के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए सोहरामऊ थाने में छात्र के साथ पढ़ रहे चार छात्रों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
नगीना: प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता की शनिवार सुबह ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति व दो जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगीना, वकील को डंपर ने कुचला
नगीना: बंद रेलवे क्रॉ¨सग पर खड़े बाइक सवार वकील को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवा वकील की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
नगीना के युवक की मौत
नगीना। क्षेत्र के एक युवक की अहमदाबाद में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। युवक की अगले महीने शादी होने वाली थी।
टूटी सड़कें, 75 दिन, 82 मौतें
डेढ़ साल बाद भी सड़कों के जख्म नहीं भरे गए हैं। जिले की कई सड़कों की हालत बद से बदतर है। सड़कों में गहरे गहरे गड्ढ़े व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। अफसर और नेता इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थिति यह है कि सड़क हादसों में 75 दिनों में ही 82 से ज्यादा जान जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी सड़कों के गड्ढों की अनदेखी की जा रही है।
नगीना - घरेलू विवाद के चलते सास बहू की मौत
नगीना : सास-बहू ने आपसी विवाद में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सास-बहू में गुरुवार रात किसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बस ने बाइक को रौंदा, दो युवकों की मौत
कोतवाली देहात में बिजनौर रोड पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोग नर्सिंगहोम से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान बाइक सहित दोनों बस के नीचे आ गए।