Shuaeb Mohd

Shuaeb Mohd

Website URL: http://www.nagina.net

ISLAMIC BANKING

महाराष्ट्र(सोलापुर) : शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर की लोकमंगल बैंक की बाश्री शाखा में देश की पहली इस्लामिक बैंकिंग सेवा शुरू हुई। इसमें पैसा जमा करने पर न तो कोई ब्याज मिलेगा और न ही बैंक से कर्ज लेने वालों को इंटरेस्ट देना पड़ेगा। पहले दिन ही 12 लोगों को एक लाख और 50 हजार का ब्याज मुक्त लोन दिया गया। इन लोगों को कर्ज देने की शिफारिस जमाकर्ताओं ने की थी, जिससे कर्ज वितरित करना आसान हो गया।

cartoon

एकल परिवारों के इस दौर में मासूम बच्चे कार्टून चरित्रों के मोहजाल में फंसकर रह गए हैं। स्कूल के अलावा मिलने वाले समय का बड़ा हिस्सा बच्चे कार्टून कार्यक्रम देखने में लगाते हैं। छुट्टियों में तो इन्हें देखने में बच्चे और भी ज्यादा समय बिताते हैं। देखने में आ रहा है कि जीवन की भागदौड़ में उलझे अभिभावक भी इन कार्यक्रमों को बच्चों के लिए समय बिताने का आसान सा जरिया समझ बैठे हैं। बच्चे अकेले ही अपनी दिनचर्या का बड़ा हिस्सा इन्हें देखने में बिताते हैं। इन कार्यक्रमों में क्या दिखाया जा रहा है? यह अभिभावकों को पता तक नहीं होता। आजकल ऐसे कई कार्टून हैं जो हिंसा और अंधविश्वास भी फैला रहे हैं।

इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में 22 पद

Thursday, 11 August 2016 11:28

बीएचयू में 290 पद

बीएचयू में 290 पद

इंडियन नेवी में ड्रॉफ्ट्समैन के 486 पद

कार्यालय नगर निगम, मेरठ में 2355 पद

सफाई कार्मिकों की संविदा पर वेकंसी

Dr Anas bijnorबिजनौर: ग्रामीण क्षेत्र में पले-बढ़े कई लोग पढ़ लिखने के बाद रोजी रोटी की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं। इसके विपरीत नगर के मोहल्ला मिर्दगान निवासी डाक्टर अनस फसीह अपने दादा की इच्छा पूर्ति के लिए फोर्टिस जैसे नामी हास्पिटल में सेवा देने के बाद ग्राम सदुपुरा में ग्रामीणों का उपचार कर रहे हैं।

नगीना (बिजनौर) : बरेली से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस की ट्रक से हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक मौका पाकर फरार हो गया जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी नगीना पहुंचाया।

धामपुर में पालिका में सफाई कर्मचारी बनने के लिए भी बेरोजगार बेताब हैं। तभी तो धामपुर पालिका में संविदा स्तर पर सफाई कर्मचारियों के 53 पदों के सापेक्ष अब तक 1300 आवेदन आ चुके हैं। अभी निर्धारित 10 अगस्त की तिथि तक 500 से ज्यादा आवेदन और आने की संभावना है।

Coal India

कोल इंडिया ने अगले तीन साल में आईआईटी, एनआईटी से लेकर मैनेजमेंट कैडर से 4500 फ्रेश हायरिंग करने का फैसला किया है। कंपनी इस हायरिंग प्लान की शुरुआत अगले महीने से करेगी। इस दौरान कंपनी 40,000 अतिरिक्त वर्कमैन भी नियुक्त करेगी। कोल इंडिया के डायरेक्टर (पर्सनल) आर मोहन दास ने कहा, 'हम कैंपस से मैनेजमेंट अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।

Page 1 of 4