Wednesday, 12 September 2018 13:09

बिजनौर में फटा केमिकल टैंक छह की मौत

Written by
Rate this item
(1 Vote)

bijnor blast

बिजनौर के कोतवाली रोड पर आज सुबह मोहित केमिकल का टैंक फट गया। छह लोगों की मौत हो गई। जिसके अलावा कई लोग घायल हो गये।

बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित मोहित केमिकल व पेट्रो फैक्ट्री में टैंक फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया है।

bijnor blast

पिछले कई दिनों से केमिकल का टैंक लीक कर रहा था। बुधवार को मैकेनिक व मजदूर लीकेज का वेल्डिंग कर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथटैंक फैट गया। जिससे ऊपर खड़े 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायल हो गए। इससे वहां भगदड़ मच गई। चीख पुकार के बीच घायलो को अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस मौके पर है।

bijnor blast

मृतकों में बालगोविंद निवासी मंधली कोतवाली देहात, रवि, लोकेंद्र निवासी हादर पुर, कमलबीर निवासी लवालपुर, विक्रांत व चेतराम शामिल है। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है। वही अभयराम लापता है, जबकि सत्यपाल व गजेन्द्र गंभीर घायल हैं। हादसे में परवेज व कपिल भी घायल है, लेकिन इनकी हालत ठीक है। हादसे के बाद फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Additional Info

Read 1574 times Last modified on Wednesday, 12 September 2018 13:14

Leave a comment