Thursday, 25 June 2020 09:57

नगीना, गबन करने वाला चपरासी गिरफ्तार

Written by
Rate this item
(1 Vote)

fraud accused nagina

नगीना नगर के उपडाकघर की शाखा में साल 2017 में करोड़ों रुपये का घोटाला करने के आरोपित चपरासी को तीन साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नगर के मोहल्ला हिदू कटेरा स्थित जामा मस्जिद के पास स्थित उप डाकघर में नईम अहमद पुत्र बुनियाद अली निवासी ग्राम गौसपुर थाना कोतवाली देहात चपरासी पद पर तैनात था। तीन साल पूर्व डाकघर में एक करोड़ रुपये से अधिक का गबन हुआ। जांच के बाद नईम अहमद को आरोपित बनाया गया।

पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजय धीर ने बताया कि आरोपित चपरासी था, लेकिन वह बतौर क्लर्क काउंटर पर कैश जमा करने का काम भी करता था। उसने खाताधारकों की फर्जी एफडी बना दीं। डाकघर की फर्जी मुहरें और किताब बनाकर उन्हें दे दीं, लेकिन ग्राहकों की धनराशि खाते में जमा नहीं की। जब नगर की एक महिला 25 हजार की एफडी कैश कराने डाकघर पहुंची तो कंप्यूटर में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद ही डाकघर में बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया था।

Additional Info

Read 1027 times

Leave a comment