बिजनौर। सावन माह में शिवरात्रि और प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में ट्रैफिक डायवर्जन की रूपरेखा तैयार कर ली है। यह व्यवस्था 6 जुलाई की रात से प्रभावी होगी। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, हरिद्वार, पौड़ी और उधम सिंह नगर के प्रशासन को इस संबंध में पत्र भेजकर सूचित किया है।


मेरठ और मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाने वाले कांवड़ यात्री और वाहन इस मार्ग से होंगे रवाना

  • कांवड़ यात्रा में शामिल वाहनों को मंडावर चौराहा से नांगल, मंडावली, भागूवाला होते हुए हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा और वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

  • हल्के निजी वाहनों को भी यही मार्ग प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

  • भारी वाहनों को किरतपुर, नजीबाबाद, देव पेट्रोल पंप तिराहा, समीपुर नहर होकर भेजा जाएगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर इन पर रोक लगाई जाएगी। इन्हें केवल रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक आवागमन की अनुमति होगी।


मेरठ से पौड़ी जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

  • पौड़ी की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन किरतपुर, देव पेट्रोल पंप तिराहा, बसीरपुर नहर, समीपुर नहर के रास्ते कोटद्वार पहुंचेंगे।

  • भारी वाहनों को केवल रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ही अनुमति होगी।


मुरादाबाद और काशीपुर की ओर जाने वालों के लिए विशेष मार्ग

  • मेरठ व मुजफ्फरनगर से मुरादाबाद, काशीपुर, जसपुर की ओर जाने वाले वाहन बिजनौर से हल्दौर, नहटौर, धामपुर, अफजलगढ़ होकर गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।

  • भारी वाहन केवल रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच चल सकेंगे।


अमरोहा की ओर जाने वाले वाहन इस मार्ग का करें उपयोग

  • हल्के वाहन बिजनौर से अम्हेड़ा, फिर चांदपुर होते हुए अमरोहा जाएंगे।

  • भारी वाहनों को भी यही मार्ग निर्धारित किया गया है, लेकिन केवल रात 12 से सुबह 4 बजे तक अनुमति होगी।


रोडवेज बसों के लिए निर्धारित मार्ग

  • बिजनौर-मुरादाबाद रोडवेज बसें: हल्दौर, नहटौर, धामपुर, अफजलगढ़ होते हुए जाएंगी।

  • बिजनौर-हरिद्वार शिवभक्त बस सेवा: नजीबाबाद, समीपुर नहर बाईपास होकर रवाना होंगी।

  • बिजनौर-अमरोहा बसें: अम्हेड़ा, चांदपुर होकर चलेंगी।


पूरी तरह से बंद रहेंगे ये मार्ग

  • नजीबाबाद-नगीना, धामपुर, स्योहारा मार्ग: आम यातायात के लिए बंद, केवल शिव भक्तों के वाहन जा सकेंगे।

  • बिजनौर-चांदपुर-धनोरा मार्ग: भारी वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद।

  • बिजनौर-नूरपुर-दौलतपुर मार्ग: भारी वाहनों के लिए बंद।

  • चिड़ियापुर-भागूवाला चौकी, बालिया तिराहा कट, मोटा महादेव, नजीबाबाद से कोतवाली देहात, नहटौर-नूरपुर, शिवाला कला, नौगांव सादात मार्ग: आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे, सिर्फ शिव भक्तों को ही अनुमति होगी।

  • बिजनौर-नहटौर व बिजनौर-नगीना मार्ग: भारी वाहनों के लिए बंद रहेंगे।