कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बदलाव का सीधा असर रोडवेज बस सेवाओं पर भी पड़ेगा। परिवहन निगम ने बसों के संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की योजना बना ली है। वहीं, रूट लंबा होने के कारण किराए में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजनौर से मुरादाबाद के लिए चलने वाली रोडवेज बसें अब बालकिशनपुर चौराहा, हल्दौर, नहटौर, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़, जसपुर होते हुए मुरादाबाद पहुंचेंगी।

वहीं बिजनौर से हरिद्वार की ओर जाने वाले कांवड़ियों के लिए बसें अब सैंट मैरी चौराहा, किरतपुर, देव पेट्रोल पंप तिराहा, वसीपुर नहर, समीपुर नहर के रास्ते हरिद्वार जाएंगी और लौटते समय भी यही मार्ग अपनाया जाएगा।

फिलहाल रूट डायवर्जन औपचारिक रूप से लागू नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही यह प्रभावी होगा, परिवहन निगम उसी के अनुसार बसों का संचालन करेगा। रूट लंबा होने से यात्रियों को मुरादाबाद और हरिद्वार जाने के लिए पहले की तुलना में अधिक किराया देना पड़ सकता है।

बिजनौर डिपो के स्टेशन इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि अभी रूट डायवर्जन प्रभावी नहीं हुआ है। लेकिन जैसे ही यह लागू होगा, बसों की दूरी बढ़ने से किराया भी बढ़ेगा। यात्रियों को इस बात की जानकारी पहले से दी जा रही है ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।