Nagina.Net

Nagina.Net

encroachment drive nagina

शासन के निर्देश पर नगर में बुधवार देर शाम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन द्वारा दुकान के बाहर लगे टीनशैड व नाली पर पड़े पट आदि उखाड़ दिए गये।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बिजनौर डिपो ने हर रोज शाम पांच बजे से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू की है। साथ ही लखनऊ से भी शाम को पांच बजे ही बिजनौर के लिए यात्रियों को आसानी से बस मिलेगी। अभी तक जिलेवासियों को लखनऊ आने जाने के लिए केवल ट्रेन पर ही निर्भर रहना पड़ता था।

bijnor bairaj bijnor

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बिजनौर डिपो करीब 15 दिन बाद बिजनौर से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करेगा। पुल की मरम्मत का कार्य समाप्त होने पर बिजनौर से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

 cow corruption bijnor

जिले भर में कान्हा पशु आश्रय स्थल बनाने में भारी गड़बड़झाला किया गया। रुपया हजम करने के लिए गोशालाओं में मनमाकिफ निर्माण किया गया।

fourlane road nagina

बिजनौर के नगीना में फोरलेन निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने ग्राम पुरैनी में एक दर्जन से ज्यादा मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि विरोध करने वाले लोगों व महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की तथा उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

ganga barrage bridge bijnor

मध्य गंगा बैराज का पुल क्षतिग्रस्त होने से केवल वाहनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ, बल्कि सैकड़ों लोगों का रोजगार भी ठप हो गया है।

patient died bijnor

बिजनौर। जिला अस्पताल में मानवता तार-तार हो गई। जौनपुर से जोगीरम्पुरी दरगाह पर जियारत के लिए आई युवती की मौत के बाद अस्पताल की दुत्कार और परिजनों की लाचारी की बानगी एक साथ दिखी।

coaching inspection nagina

नगीना में एसडीएम और शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम में नगर नगीना तथा कोतवाली देहात में चल रहे कोचिंग सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कुछ कोचिंग सेंटरों पर आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए। इस पर एसडीएम ने कोचिंग सेंटर संचालकों को कड़े निर्देश दिए।

najibabad double murder case

पुलिस ने नजीबाबाद में हुए बसपा नेता हाजी अहसान व उसके भांजे शादाब की हत्या का खुलासा कर दिया है। संपत्ति के विवाद व डॉन बनने की चाहत में शाहनवाज ने दोनों की हत्या कराई थी।

modi govt new cabinet ministers

मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्रालय मिला है.

Page 24 of 56