
Nagina.Net
धारा हटाने से भाजपाइयों को मिली जमानत, दस को निकलेगा जुलूस
नगीना में दुल्हेंडी के दिन नगीना में रोका गया रंग का जुलूस अब दस मार्च को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निकाला जाएगा। जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन के साथ सहमति बन गई है। अनूप वाल्मीकि व अनुज वर्मा की जमानत मंजूर होने के बाद नगीना का बाजार खुल गया।
प्रशासन रंग जुलूस की तैयारी में जुटा
नगीना में मंगलवार को चौथे दिन भी बाजार बंद रहा। प्रशासन ने रंग का जुलूस निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम, सीओ ने व्यापारी लोगों की बैठक में जुलूस निकालने के लिए 25 लोगों की कमेटी गठित करने को कहा। मंदिर कमेटी के प्रबंधक हरिगोपाल ले 62 लोगों की सूची एडीएम को सौंप दी है। जिसके बाद आज से बाजार खुलने की उम्मीद है।
नगीना में सफाईकर्मियों ने ठप की सफाई व्यवस्था
नगीना में नगीना में सोमवार को तीसरे भी बाजार बंद रहा। नगर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात कर रखी है। नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ के समस्त सफाई कर्मचारी भाजपा नेता अनूप वाल्मीकि और अनुज वर्मा की रिहाई, दुल्हैंडी का जुलूस निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
बिजनौर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ
बिजनौर: डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को सांसद भारतेंद्र सिंह, सांसद नगीना यशवंत ¨सह एवं जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहला आवेदन अरांशा सिंह का स्वीकार किया गया।
नगीना में दूसरे दिन भी बंद रहा बाजार
नगीना में रविवार को भी बाजार बंद रहा। दुल्हेंडी के दिन गीला रंग डालने को लेकर हुलियारों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तार किए गए भाजपा नेताओं को बिना शर्त रिहाई व रंग के जुलूस को निकलवाने की मांग कर रहे हैं।
धामपुर - सिपाही पर रंग डालने पर बवाल
धामपुर में दुल्हेंडी पर मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया से निकलने वाले गीले रंग जुलूस में एक सिपाही के ऊपर रंग से भरा गुब्बारा फेंकने पर बवाल हो गया। सिपाही ने बच्चे की पिटाई कर दी। इस हरकत से हुलियारे आगबबूला हो गए। हुलियारों ने सिपाही को पीट दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हुलियारों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में तीन हुलियारे घायल हो गए।
नगीना - बंद रहा बाजार, तनाव बरकरार
नगीना में दुल्हेंडी पर बच्चों द्वारा दूसरे समुदाय के एक युवक पर रंग डालने पर हुए बवाल के बाद नगीना में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद रहा।
नगीना - ओवरटेक को लेकर फायरिंग
नगीना: बाइक के ओवरटेक करते समय दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट व फाय¨रग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल का भाई व आरोपी पक्ष एक स्कूल में साथ पढ़ते हैं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
काष्ठ कला उद्योग को मिलेगा बाजार
अब जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के उत्पादों को पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाजार मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बने अवध शिल्प ग्राम में स्टाल नंबर 58 जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
पूरी रात टूटी पटरी पर दौड़ती रहीं ट्रेनें
नजीबाबाद: जम्मूतवी-कोलकाता रेलवे मार्ग पर मोअज्जमपुर नारायण रेलवे स्टेशन के निकट बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। डाउन लाइन पर दो जगह से रेलवे लाइन फ्रैक्चर होने के बावजूद पूरी रात ट्रेन यहां से गुजरती रहीं। गुरुवार सुबह दो स्थानों पर रेलवे लाइन टूटने की सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।