Displaying items by tag: bus
जिले को मिला एसी बस का तोहफा
बिजनौर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जिले के लोगों को बिजनौर से लखनऊ के लिए एसी बस का तोहफा दिया है। अफसरों के अनुसार सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वातानुकूलित (एसी) बस का बिजनौर बस स्टैंड पर रोजाना रात्रि आठ बजे आगमन होगा और लगभग 15 मिनट विश्राम करने के बाद बस सवा आठ बजे बिजनौर से प्रस्थान करेगी।
बिजनौर से लखनऊ बस सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बिजनौर डिपो ने हर रोज शाम पांच बजे से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू की है। साथ ही लखनऊ से भी शाम को पांच बजे ही बिजनौर के लिए यात्रियों को आसानी से बस मिलेगी। अभी तक जिलेवासियों को लखनऊ आने जाने के लिए केवल ट्रेन पर ही निर्भर रहना पड़ता था।
तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई
किरतपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित प्राइवेट बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। चालक-परिचालक घटनास्थल पर बस छोड़कर फरार हो गए।
काशीपुर-नगीना बस दुर्घटनाग्रस्त
काशीपुर से नगीना जा रही प्राइवेट बस रायपुरी बार्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
खंडहर में बदलता नगीना बस अड्डा
नगीना: नगर में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 पर बना उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस अड्डा पूरी तरह से जर्जर हालत में है। इस बस अड्डे से दिल्ली, उत्तराखंड व प्रदेश के कई स्थानों के लिए प्रतिदिन 60 बसें संचालित होती है। इससे हजारों यात्री यात्रा करते हैं।
बस पेड़ से टकराई, 25 से अधिक घायल
नगीना। कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर गांव नूरअलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी के पास अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की परिवार व उनके यहां आए मेहमान समेत 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
बिजनौर रोडवेज स्टेशन पर फ्री वाई-फाई शुरू
बिजनौर। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के यात्री रोडवेज बस स्टेशन परिसर में फ्री वाई-फाई सुविधा का भी आनंद ले सकते है। बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर वाई-फाई शुरू हो गया है। इसके साथ ही जल्द नए रोडवेज भवन का भी शुभारंभ किया जाएगा।
धामपुर रोड, बस दुर्घटना मे पिता-पुत्र की मौत
बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर गांव सरकड़ा के पास रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सादिक ने बताया कि उसका 45 वर्षीय पिता नसीम और 12 वर्षीय भाई रिहान बाइक से किसी काम से धामपुर थाने के गांव सरकड़ा में जा रहे थे। गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।
इससे उसके पिता और भाई की मौके पर मौत हो गई। उसके पिता का गांव में हार्डवेयर का काम था। घटना का पता लगा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया।
उधर हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने शवों को सीएचसी में पहुंचाकर मोर्चरी में रखवा दिया। चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन पहुंच गए।
नगीना-धामपुर मार्ग - बस और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
बिजनौर के नगीना-धामपुर मार्ग स्थित गांव कस्बा कोटरा के सामने हुई बस और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए।
धामपुर - नगीना हाईवे - रोडवेज बस पर तार टूटकर गिरा
धामपुर में नगीना हाईवे पर शुक्रवार सुबह केएम इंटर कालेज के सामने तेज गति से आ रही नजीबाबाद डिपो की बस पर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि तार गिरते समय बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। घटना के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।