Displaying items by tag: handicrafts
लघु उद्योग - कभी नहीं आया इतना बुरा वक़्त
उद्योग धंधे अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। कृषि प्रधान बिजनौर जिले में भी चार हजार से अधिक उद्योग धंधे संचालित हैं। उद्योगों के महत्व को इससे समझा जा सकता है कि जैसे सरकार ने लॉकडाउन में खेती के किसी भी काम को बाधित नहीं किया उसी तरह उद्योगों को भी लॉकडाउन के दौरान खुलने की रियायत दी गई।
निखारा जाएगा handicrafts का हुनर
जिले को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले काष्ठकला उद्योग में लगे कारीगरों का हुनर अब और निखारा जाएगा। आधुनिक मशीनों पर कारीगरों को काम करना सिखाया जाएगा। साथ ही हाथ की नक्काशी का हुनर भी बढ़ाया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र द्वारा इन कारीगरों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
हेंडीक्राफ्ट उद्योग मे गतिविधियां शुरू
दो महीने से लॉक डाउन ते बाद अनलॉक 01 शुरू होते ही छोटे उद्योगों को छूट मिलने के बाद नगर में चलने वाला हेंडीक्राफ्ट उद्योग मे भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। और हेंडीक्राफ्ट के कारीगर अपने अपने काम पर आ गए हैं तथा हेंडीक्राफ्ट के सामान बनाने शुरू कर दिए हैं।
काष्ठकला उद्योग को मिलेगा नया जीवन
नगीना कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है।
नगीना काष्ठकला उद्यमियों के लिए अब होगा ये काम
नगीना। जिला उद्योग महाप्रबंधक अमिता वर्मा ने कहा कि काष्ठ कला उद्यमियों के लिए एक सामान्य सुविधा केंद्र के बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
कताई मिल को फिर से चमकाने की कोशिश
कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है। सबसे पहले कताई मिल पर चढ़ा करीब 103 करोड़ का कर्ज उतारा जाएगा। बाकी पैसे को भी काष्ठकला में लगाया जाएगा।
नगीना कताई मिल का कर्ज उतारने की तैयारी
बिजनौर में जिले में सालों से बंद पड़ी कताई मिल को अब काष्ठ कला उद्योग से जोड़ा जाएगा। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले से चयनित काष्ठ कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ये पहल करने जा रहा है। प्रशासन की ओर से मिल की करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी खत्म करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
काष्ठ कला उद्योग को मिलेगा बाजार
अब जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के उत्पादों को पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाजार मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बने अवध शिल्प ग्राम में स्टाल नंबर 58 जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
हैंडीक्राफ्ट्स उद्योग को प्रोत्साहन देगी सरकार
बिजनौर के नगीना क्षेत्र का काष्ठ कला उद्योग विदेशों तक में चमक बिखेरता रहा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान धामपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नगीना के काष्ठ कला उद्योग की प्रशंसा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां के मुंह से नगीना की काष्ठ कला के बारे में सुना था, तब प्रधानमंत्री ने इस उद्योग को चमकाने का वादा भी किया था। आज स्थिति यह है कि काष्ठ कला उद्योग की चमक फीकी पड़ रही है।
Art Gallery
Art Gallery is a nagina based young company. It deals in wooden handicraft items, wooden jewellery and antiques.