भीम आर्मी में गए नेताओं की घर वापसी की तैयारी
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बसपा भीम आर्मी को तोड़ने में जुट गई है। भीम आर्मी में शामिल हुए नेताओं को बसपा ने पार्टी में वापस लेना शुरू कर दिया है। नूरपुर क्षेत्र के कद्दावर नेता गौहर इकबाल को बसपा में वापस ले लिया गया। कई ओर नेताओं पर बसपा पार्टी में वापस लेने के लिए डोरे डाल रही है। बसपा नहीं चाहती की भीम आर्मी मजबूत होकर बसपा का विकल्प बने।
नगीना विधायक करेंगे राजस्थान में सपा का प्रचार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेेश यादव ने नगीना विधायक मनोज पारस को राजस्थान विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। पार्टी हाईकमान ने उन्हें सात दिसंबर तक राजस्थान की तिजारा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी फजल हुसैन के लिए चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिए हैं।
ताहिरा बेगम ने ली शपथ
नगीना में एसडीएम नजीबाबाद उद्धभव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा बेगम, 25 सभासदों को एमएम इंटर कॉलेज के मैदान में शपथ दिलाई। ईओ इंद्रपाल सिंह की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। ताहिरा बेगम ने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के मुद्दे पर पुन: जिताया है। वे नगर के विकास के लिए और अधिक कोशिश करेंगी।
चौथी बार खलीलुरर्हमान का जलवा कायम
नगर पालिका परिषद नगीना के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा खलील ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की मोनिका दीक्षित को 9517 मतों के भारी अंतर से पराजित कर शेख खलीलुर्रहमान ने लगातार चौथी बार जीत का परचम लहरा कर पालिका अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया।
बिजनौर जनपद नगर निकाय चुनाव 2017 के परिणाम
बिजनौर जनपद नगर निकाय चुनाव 2017 के परिणाम :
नगीना में हुआ 66 प्रतिशत मतदान
नगीना में निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। वार्ड नंबर चार के मतदान केंद्र भगवानदास मंगूलाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में शाम के समय फर्जी मतदान को लेकर दो सभासद के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। नगीना में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ।
शहर में काम, गावों में दिखा ज़्यादा जोश
बिजनौर में जिले की 12 नगर पालिकाओं व छह नगर पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के 385 व सभासद पद के 2112 प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटिकाओं में कैद हो गई। एक दो जगह कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
निकाय चुनाव, नामांकन प्रक्रिया शुरू
बिजनौर : नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी। प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर आरजेपी आर्य इंटर कालेज में व्यवस्था की गई है। बिजनौर तहसील में स्थित नगर निकायों के लिए यहीं पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। पहले दिन नामांकन पत्र लेने वाले ही जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया छह नवंबर तक चलेगी।
बिजनौर - छह सीटों पर भाजपा, दो पर सपा विजयी
बिजनौर में जिले की आठ में से छह सीटों पर भाजपा ने परचम लहरा दिया है। नजीबाबाद और नगीना सीट पर ही सपा विजयी हुई। पिछले चुनाव में चार सीट हासिल करने वाली बसपा का इस बार जिले से सूपड़ा साफ हो गया है। रालोद प्रत्याशियों की जमानत सभी सीटों पर जब्त हो गई। एक दो जगह तो रालोद प्रत्याशी से ज्यादा वोट नोटा को पड़े।
मुद्दों नहीं, जोड़-तोड़ के सहारे होगा सीट पर कब्जा
बिजनौर मेंं विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू होते ही जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। मुद्दे गायब होते जा रहे हैं और धर्म और जाति की राजनीति हावी होने लगी है। जिले की हर विधानसभा सीट का अलग समीकरण है। कई जगह पार्टी प्रत्याशियों के लिए बागी बड़ी चुनौती बने हुए हैं।