Sunday, 02 April 2017 07:44

बिजनौर - चरस के साथ तस्कर दबोचा

Written by
Rate this item
(0 votes)

praveen smuggler bijnor

बिजनौर में पुलिस ने चरस के एक बड़े तस्कर को दबोचा है। तस्कर के पास से 25 लाख की चरस बरामद की है। तस्कर जिले की भांग की दुकानों पर भी चरस सप्लाई करता था। आसपास के जिलों से भी उसके तार जुड़े हुए थे। कई साल से तस्कर इस काले कारोबार को कर रहा था।


एसपी अजय साहनी के मुताबिक सीओ सिटी असित श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने मोहल्ला जाटान से रम्मू के चौराहे की ओर जाते हुए मोहल्ला जाटान निवासी प्रवीण कर्णवाल को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने चार किलो 385 ग्राम चरस बरामद की है। यह चरस वह एक थैले में लेकर जा रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई चरस की कीमत 25 लाख रुपये हैं। पुलिस ने प्रवीण से 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक प्रवीण तस्कर है। वर्ष 2005 में भी वह नारकोटिक्स एक्ट में जेल जा चुका है। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि नहटौर में उसने सरकारी भांग की दुकान का ठेका लिया था। उस ठेके से बिजनौर के साथ आसपास के जिले में भी वह चरस सप्लाई करने का प्लान बनाया था। पहले से भी वह जिले की भांग की दुकानों पर चरस सप्लाई करता आया है। एसपी ने बताया कि प्रवीण के भांग के ठेके के निरस्तीकरण के लिए पत्राचार शुरू कर दिया है। पुलिस प्रवीण की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को भी खंगालने में जुट गई है। एसपी ने पकड़ने वाली टीम में शामिल दरोगा राजीव कुमार, प्रदीप भारद्वाज, रोहित शर्मा, सिपाही सचिन शर्मा व अतुल को इनाम देने की घोषणा की है।

Additional Info

Read 1833 times Last modified on Sunday, 02 April 2017 08:12

Leave a comment