Thursday, 10 September 2020 08:41

नगीना के युवक की सऊदी अरब में करंट से मौत

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। मोहल्ला क़ाज़ी सराय निवासी तस्लीम अहमद ने बताया कि उसका पुत्र फैज़ान अहमद 20 वर्षीय जनवरी में नगीना से सऊदी अरब के मक्का में माफ़ा कम्पनी में गया जो वहां पर मजदूरी का काम करता था।

मंगलवार की सुबह फैज़ान नीचे पानी में खड़ा होकर काम कर रहा था, जबकि दूसरा मज़दूर ऊपर पोल पर बिजली का काम कर रहा था। पोल पर काम करते समय तारों में फाल्ट हो गया और नीचे फैज़ान के पास पानी में करंट उतर गया और फैज़ान को बिजली ने चपेट में ले लिया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त साइट पर काम कर रहे लोग हॉस्पिटल ले गए जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फैज़ान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ले वासी भी गम में डूब गए और घटना की जानकारी मालूम करने सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है सऊदी अरब से उसके साथ काम करने वाले घटना की फोन पर जानकारी दे रहे हैं।

Read 1131 times

Leave a comment