Displaying items by tag: sp
जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा
बिजनौर: जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा का राज होगा। गठबंधन में सीटों के बंटवारे में दोनों बसपा के खाते में चली गई।
बिजनौर - छह सीटों पर भाजपा, दो पर सपा विजयी
बिजनौर में जिले की आठ में से छह सीटों पर भाजपा ने परचम लहरा दिया है। नजीबाबाद और नगीना सीट पर ही सपा विजयी हुई। पिछले चुनाव में चार सीट हासिल करने वाली बसपा का इस बार जिले से सूपड़ा साफ हो गया है। रालोद प्रत्याशियों की जमानत सभी सीटों पर जब्त हो गई। एक दो जगह तो रालोद प्रत्याशी से ज्यादा वोट नोटा को पड़े।
नगीना क्षेत्र में सपा नेता के भाई की हत्या
बिजनौर के नगीना क्षेत्र के गांव बेगमपुर चायमन उर्फ धीमाहेड़ी में सपा नेता व पूर्व प्रधान दयाराम सैनी के भाई की हत्या करके शव को छत से लटका दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।