बिजनौर गंगा बैराज पुल पर पिछले 18 दिनों से बंद यातायात को लेकर राहत की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अनुसार, शनिवार से कार और बसें इस पुल से गुजर सकेंगी। हालांकि ट्रक और भारी मालवाहक वाहनों को अभी इंतज़ार करना होगा।
दरअसल, बैराज पुल पर रामधारा स्लैब की मरम्मत का काम जारी था। इसमें बेयरिंग बदलने और पेडस्टल की मरम्मत की गई है। मंगलवार को पूरे दिन मरम्मत का काम चला और शाम तक स्लैब के सभी बेयरिंग बदल दिए गए। अब गेट नंबर 28 पर भी मरम्मत का काम शुरू हो चुका है, जहां पेडस्टल में दरार मिली थी। इन पेडस्टल को सीमेंट से फिर से बनाया जा रहा है और उन्हें सूखने में दो दिन का समय लगेगा।
8 अगस्त से बंद है पुल यातायात
बिजनौर बैराज के गेट नंबर 20 और 21 के बीच लगे रामधारा स्लैब में अधिक कंपन मिलने के बाद 8 अगस्त को पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। केवल पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को पुल से गुजरने की अनुमति दी गई थी। विशेषज्ञ जांच में स्लैब के बेयरिंग खराब और गेट नंबर 28 के पेडस्टल में दरार पाई गई थी। गंगा का जलस्तर अधिक होने के कारण मरम्मत कार्य देर से शुरू हो सका।
गढ़वाल और बिजनौर के लोगों को बड़ी राहत
पुल के खुलने से न सिर्फ बिजनौर बल्कि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र को भी राहत मिलेगी। कोटद्वार से दिल्ली और मेरठ आने-जाने का सबसे सुगम रास्ता बिजनौर बैराज से होकर जाता है। पुल बंद होने के कारण बसों को गजरौला के रास्ते घुमाया जा रहा था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां तक कि बैराज के दोनों ओर अस्थायी बस स्टैंड बना दिए गए थे और यात्रियों को पैदल पुल पार करके बस पकड़नी पड़ रही थी।
अब पुल पर बसों और कारों की आवाजाही शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।
Comments