नगीना। अमेरिका द्वारा भारत से निर्यात होने वाले अधिकतर उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से नगीना का काष्ठ कला उद्योग गंभीर संकट से गुजर रहा है। इस नए टैरिफ के कारण न केवल नए ऑर्डर आना बंद हो गए हैं, बल्कि पुराने लगभग 50 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी अधर में लटक गए हैं।

नगीना का सालाना हैंडीक्राफ्ट निर्यात करीब 300 करोड़ रुपये का है, जिसमें से लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार केवल अमेरिकी बाजार से होता है। उद्योगपतियों का कहना है कि व्यापार में उतार-चढ़ाव सामान्य बात है, लेकिन देश की प्रतिष्ठा और सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहना चाहिए।

व्यापारियों का मानना है कि नए टैरिफ का बोझ अंततः अमेरिकी बाजार पर भी पड़ेगा। हालांकि, फिलहाल आने वाले कुछ महीनों तक व्यापार पर असर जरूर रहेगा और नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ अमेरिकी व्यापारी नई कर नीति को स्वीकार कर लेंगे और कारोबार फिर से पटरी पर आ जाएगा।