Print this page
Saturday, 06 June 2020 09:42

ज़िले में आठ और संक्रमित

Written by
Rate this item
(1 Vote)

eight more infected bijnor

जिले में आठ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी एक युवक दो जून को दिल्ली से लौटा था उसे होम क्वारंटीन किया गया था।

इसके अलावा पांच युवक नगीना के गांव बघाला, एक महिला मोहल्ला मानकचंद और एक व्यक्ति गांव कोटकादर का निवासी है। बघाला निवासी तीन युवक गुजरात से आए श्रमिक हैं। स्वास्थ्य टीम ने सभी को मुरादाबाद कोविड हॉस्पिटल में भेजा है।
सीएमओ डॉक्टर विजय कुमार यादव के अनुसार शुक्रवार को किरतपुर नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी एक युवक और कोरोना पॉजिटिव निकला। यह युवक दिल्ली में सैलून पर काम करता था और दो जून को दिल्ली से लौटा था। इसका पता चलने पर किरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने तीन जून को इसे होम क्वारंटीन करते हुए नोजल और थ्रॉट स्वाब लेकर जांच के लिए नोएडा की लेबोरेट्री में भेजा था। शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मरीज को उपचार के लिए मुरादाबाद कोविड हॉस्पिटल में भेजकर उसके परिजनों को होम क्वारंटीन कराया गया है। इसके अलावा नगीना के हॉटस्पॉट बघाला निवासी पांच युवक और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से तीन गुजरात से लौटे हैं इन्हें एलआरएस इंटर कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था। नगीना के ही मोहल्ला मानकचंद की 75 वर्षीय वृद्धा भी कोरोना संक्रमित मिली है। क्षेत्र के कोटकादर गांव का भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 144 हो गई है। जबकि एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 79 हो गई है।

Additional Info

Read 1041 times
Nagina.Net

Latest from Nagina.Net

Related items