News

News

Current happenings near and at Nagina city..

पुलिस टीम ने विस्फोटक सामग्री के 7 कार्टूनों के साथ एक युवकों को गिरफ्तार कर उसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

महामारी का दौर बीत चला है और सब कुछ सामान्य हो रहा है लेकिन, कोविड रेल सफर में बदलाव कर गया। दरअसल, गंतव्य और ट्रेन वही और नाम बदलकर रख दिया स्पेशल ट्रेन, इनमें सफर करना महंगा हो गया। सामान्य टिकट के न्यूनतम दाम दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दिए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगीना तहसील में दो विधानसभा हैं। पहली विधानसभा नगीना दूसरी बढ़ापुर है। बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के नाई वाला गांव से नगीना तक जाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए कोई वाहन सुविधा नहीं थी।

पुल, यानी दो दूरियों को पाटने वाला निर्माण. पुल बनाए ही इसलिए जाते हैं कि दूरियां खत्म हों. लोग इस पार से उस पार को जाएं. पर यूपी के बिजनौर में गंगा पर बने इस ढांचे को हम पुल कैसे कहें. 2019 से तैयार यह ढांचा किसी को कहीं लेकर नहीं जाता.

Page 5 of 68