Nagina.Net

Nagina.Net

नगीना नगर के बाजार लुहारी सराय में आबादी के बीच संचालित वुड हैंडीक्राफ्ट कारखाने में गुरुवार शाम आग लग गई। कई लाख रुपये कीमत का सामान जल गया।

नगीना(बिजनौर)। अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर फरार होने के 5 दिन बाद पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट लिया। सर्च वारंट पर मुस्लिम फंड शाखा गेट पर लगे ताले तोड़ दिए। पुलिस ने शाखा के अंदर प्रवेश कर पूरी तरह छानबीन की।

अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक फैजी का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। वहीं, फंड की तलाशी के लिए अदालत से पुलिस ने सर्च वारंट लिया है। तलाशी के बाद कार्यालय को सील किया जाएगा। जांच के बाद कुछ सुराग मिल सकता है।

कांग्रेस ने जिले की तीन विधान सभा सीटों पर टिकट को लेकर पत्ते खोल दिए हैं।

रालोद ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में नहटौर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद मुंशीराम पाल का टिकट फाइनल हो गया है।

अल फैजान मुस्लिम फंड लिमिटेड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने से नगीना के लोग सकते में हैं। पुलिस को अभी तक 170 खाते धारकों की तहरीर मिल चुकी हैं। पुलिस ने दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। भागने से 20 दिन पहले फैजी ने अपना मकान महज छह लाख रुपये में बेच दिया था।

नगीना में खाताधारकों को बिना कोई सूचना दिए मुस्लिम फंड की शाखा बंद कर शाखा प्रबंधक फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर शाखा के बाहर सैकड़ों खाताधारक एकत्र हो गए। पुलिस ने दर्जनों लोगों की तहरीर पर प्रबंधक और एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

नूर ऑप्टिकल्स एण्ड आई केयर सेंटर के स्वामी मुज़म्मिल अज़ीम ने बताते हुए कहा है कि दिनांक 12 दिसंबर को एक दिवसीय ऑप्टिकल्स एंड आई केयर सेंटर द्वारा निकट बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर में आई केयर सेंटर पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

बिजनौर में एक नवनिर्मित सड़क उद्घाटन के दौरान नारियल तोड़ने पर ही टूट गई लेकिन नारियल नहीं टूटा। सड़क का उद्घाटन करने पहुंची विधायक सुचि मौसम चौधरी धरने पर बैठ गईं और प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं। 

Page 3 of 56