Print this page
Saturday, 30 September 2017 09:53

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि गांव काजीवाला निवासी जितेंद्र कुमार ने मोहल्ला क्षत्रिय नगर निवासी कमल कपूर पुत्र धनपतराय कपूर, मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी विजय कुमार पुत्र मुलकराज और गांव काजीवाला निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र शेर सिंह के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि पावर कार्पोरेशन में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे सात लाख रुपये हड़प लिए। जब नौकरी नहीं लगवा पाए तो उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, गांव चमरावाला निवासी संजीव कुमार ने भी न्यायालय के माध्यम से क्षत्रिय नगर निवासी कमल कपूर, पंजाबी कॉलोनी निवासी विजय कुमार और एक अन्य के खिलाफ पावर कार्पोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामलों में भी संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Additional Info

Read 1921 times Last modified on Saturday, 30 September 2017 10:01
Nagina.Net

Latest from Nagina.Net

Related items