Displaying items by tag: accident
नगीना - ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
नगीना: शनिवार की रात एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी के ग्राम चंदूपुरा निवासी अजय पाल पुत्र बेगराज 19 वर्ष शनिवार की देर शाम मुरादाबाद स्टेशन पर अप लाइन पर जाने वाली किसी ट्रेन में बैठ गया। वह मानसिक रूप से कमजोर था।
धामपुर रोड, बस दुर्घटना मे पिता-पुत्र की मौत
बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर गांव सरकड़ा के पास रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सादिक ने बताया कि उसका 45 वर्षीय पिता नसीम और 12 वर्षीय भाई रिहान बाइक से किसी काम से धामपुर थाने के गांव सरकड़ा में जा रहे थे। गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।
इससे उसके पिता और भाई की मौके पर मौत हो गई। उसके पिता का गांव में हार्डवेयर का काम था। घटना का पता लगा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया।
उधर हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने शवों को सीएचसी में पहुंचाकर मोर्चरी में रखवा दिया। चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन पहुंच गए।
कुत्तों का युवक पर हमला, नोच नोचकर मार डाला
नहटौर में आदमखोर कुत्तों ने हमला करके 20 साल के मानसिक दिव्यांग युवक को मार डाला। कुत्तों ने उसके शव को बुरी तरह से नोंच डाला। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। युवक के शव को गमगीन माहौल में दफना दिया गया है।
सेंटमैरी स्कूल नगीना - बाल-बाल बची बच्चों की जान
नगीना में स्कूली बच्चों को उतारते समय अचानक स्कूल वैन की गैसकिट में रिसाव के बाद लगी आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने आनन-फानन में बच्चों को सकुशल वैन से बाहर निकाला और उन्हें घर भेजा। इस घटना से कुछ समय के लिए बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नगीना - बस की चपेट में आकर दो की मौत
नगीना में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा में जा रही एक बस की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है। चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
नगीना - सड़क हादसों में पांच लोग घायल
नगीना में दो सड़क हादसों में दो स्कूटी और तीन बाइक सवार समेत पांच युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
नगीना में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
नगीना में कस्बा कोटरा में तालाब में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
चंदक-बालावाली - टूटे ट्रैक से गुजरीं कईं ट्रेनें
बिजनौर में चंदक-बालावाली रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गांव नाईवाला के पास टूटे ट्रैक से रविवार देर रात कई ट्रेनें गुजर गईं। गनीमत रही कि दो रेलवे कर्मचारियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने सोमवार की सुबह मौके का मुआयना कर आनन-फानन में रेलवे पटरी को दुरुस्त कराया।
नगीना-धामपुर मार्ग - बस और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
बिजनौर के नगीना-धामपुर मार्ग स्थित गांव कस्बा कोटरा के सामने हुई बस और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए।
धामपुर - नगीना हाईवे - रोडवेज बस पर तार टूटकर गिरा
धामपुर में नगीना हाईवे पर शुक्रवार सुबह केएम इंटर कालेज के सामने तेज गति से आ रही नजीबाबाद डिपो की बस पर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि तार गिरते समय बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। घटना के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।