Displaying items by tag: nagina
नगीना में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
शासन के निर्देश पर नगर में बुधवार देर शाम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन द्वारा दुकान के बाहर लगे टीनशैड व नाली पर पड़े पट आदि उखाड़ दिए गये।
बिजनौर में छाया महागठबंधन
बिजनौर में जिले की नगीना लोकसभा सीट पर गठबंधन ने जीत हासिल की है। यह सीट बसपा के खाते में पहली बार गई है।
दिल खोलकर मनाया गया लोकतंत्र का पर्व
नगीना लोकसभा सीट के मतदाताओं ने एक बार फिर से मतदान के प्रति उत्साह दिखाया है। 2009 में पहली बार बनी नगीना सीट पर लगातार तीसरी बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है। नगीना सीट पर रिकॉर्ड 63.53 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटरों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र का पर्व दिल खोलकर मनाया।
लोकसभा चुनाव 2019 - मतदान के लिए भारी उत्साह
दूसरे चरण के चुनाव में आज नगीना लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। नगीना लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। नगीना के एमएम इंटर कॉलेज के बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। वहीं नगीना के हिन्दू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर भी सुबह 7 बजे से महिलाओं लंगी लाइन लगी है।
नगीना लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच
नगीना लोकसभा सीट पर बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन सही पाए गए। नगीना लोकसभा सीट पर नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
कताई मिल को फिर से चमकाने की कोशिश
कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है। सबसे पहले कताई मिल पर चढ़ा करीब 103 करोड़ का कर्ज उतारा जाएगा। बाकी पैसे को भी काष्ठकला में लगाया जाएगा।
स्वच्छता मिशन में नगीना नगर पालिका ज़िले में अव्वल
नगीना। स्वच्छता मिशन 2019 की रैंकिंग में नगर पालिका परिषद नगीना ने जिला बिजनौर में प्रथम स्थान और प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त किया है। इसी वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ वार्ड की स्टेट रैंकिंग में नगर पालिका का वार्ड नंबर सात प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर चुका है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
नगीना: प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता की शनिवार सुबह ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति व दो जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगीना, वकील को डंपर ने कुचला
नगीना: बंद रेलवे क्रॉ¨सग पर खड़े बाइक सवार वकील को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवा वकील की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
नगीना - हथियारों व चरस के साथ चार गिरफ्तार
नगीना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को तमंचों व एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना पर हत्या, लूट, चोरी समेत तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। चरस की कीमत बाजार में दो लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।