
Nagina.Net
नगीना विधायक करेंगे राजस्थान में सपा का प्रचार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेेश यादव ने नगीना विधायक मनोज पारस को राजस्थान विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। पार्टी हाईकमान ने उन्हें सात दिसंबर तक राजस्थान की तिजारा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी फजल हुसैन के लिए चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिए हैं।
सड़क ख़त्म, अब केवल गड्ढे ही गड्ढे
हरिद्वार-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरना है तो जान हथेली पर रखना होगा। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड की अनदेखी से करीब 80 किलोमीटर हाईवे अपनी पहचान खो चुका है। मार्ग पर गड्ढों के साथ जगह-जगह फैली रोड़ी राहगीरों के लिए खतरे की घंटी बजा रही है।
ज़िले मे जहरीले कणों के साथ हो सकती है बारिश
निरंतर बढ़ते वायु प्रदूषण और हाल ही में दीपावली पर हुए बेतहाशा वायु प्रदूषण होने के बाद जल्द ही जनपद बिजनौर और आसपास के जनपदों की परेशानी में इजाफा होने वाला है। दरअसल मौसम विज्ञानियों, चिकित्सकों और भूगोलविदों की मानें, तो शीत की पहली बारिश इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ क्षणों के लिए अम्लीय हो सकती है।
टूटी पटरी पर दौड़ीं ट्रेनें, ट्रेनें न आने से यात्री बेहाल
किरतपुर: जम्मूतवी-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मौअज्जमपुर नारायण-फजलपुर के बीच खंभा संख्या 1507/12 पर डाउन लाइन में फ्रैक्चर हो गया। फ्रैक्चर का रेलवे को पता तब चला जब मालगाड़ी टूटी पटरी से गुजर गई। मालगाड़ी चालक की सूचना पर ट्रेनों को मौअज्जमपुर नारायण रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो पाया।
नगीना मे टी-18 ट्रेन का ट्रायल
नगीना। ट्रेन टी-18 ट्रायल रन के दौरान रविवार की अपराह्न करीब एक घंटा नगीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
मेरे मन की बकवास:
सुबह घूमना और जॉगिंग बंद कर दी है. आज से 3 साल पहले दिल्ली में जब जाड़े में बाहर धुंध होती थी,तो मुझे लगता था कि सुहाना मौसम हो गया है.
लेकिन जबसे फॉग और स्मॉग का लफड़ा टीवी वालों ने दिखाया है,हर बार यह क्रम टूट जाता है.
हमारे लुटियन इलाके में इसे लेकर बहुत गुस्सा होने से यह चिंता राष्ट्र की चिंता में कब तब्दील हो जाता है,पता ही नहीं चलता।
बस ने बाइक को रौंदा, दो युवकों की मौत
कोतवाली देहात में बिजनौर रोड पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोग नर्सिंगहोम से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान बाइक सहित दोनों बस के नीचे आ गए।
नगीना - फर्नीचर की दुकान में आग
11 नवंबर। बिजली के शाट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में आग लग जाने से लगभग 10 लाख का नूकसान।
ज़िले मे सड़कों का बुरा हाल, प्रशासन लापरवाह
नजीबाबाद (बिजनौर): क्षेत्र में खस्ताहाल नेशनल हाईवे से गुजरना वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खासा मुश्किल भरा हो गया है। नजीबाबाद शहर से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। शहर से हाईवे के अलावा एक प्रमुख जिला मार्ग एवं कुछ अन्य प्रमुख बाईपास मार्ग गुजरते हैं।
नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच जल्द चलेगी विद्युतचालित ट्रेन
नजीबाबाद: अब कोटद्वार-नजीबाबाद रेलमार्ग इलेक्ट्रीफाइड होने जा रहा है। मार्च 2019 के बाद नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेन में सफर करने का अवसर मिलेगा।