
Nagina.Net
खुर्रम अली सराय को किया सील
तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया की नगर के मोहल्ला खुर्रम अली सराय निवासी एक 26 वर्षीय युवक कुछ दिन पूर्व पुणे से अपने घर आया था।
एक सप्ताह में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले
अनलॉक के बाद से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर है। पिछले सात दिन में जिले में 127 नए केस मिले हैं।
मास्क नहीं लगाने पर 2 दिन में 10 लाख जुर्माना
दो लॉकडाउन 55 घंटे के प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए पुलिस दूसरे दिन भी सड़कों पर रही।
नगीना के पांच लोग संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप
नगीना। शुक्रवार रात्रि आई कोरोना रिपोर्ट में नगीना थाना क्षेत्र के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि शुक्रवार रात्रि नगीना थाना क्षेत्र के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ग्राम मझेड़ा में मां-बेटे कोरोना पॉजिटिव
नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम मझेड़ा में मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि बृहस्पतिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम मझेड़ा निवासी 42 वर्षीय महिला तथा उसका 13 वर्षीय बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है।
ईद पर कुर्बानी की मांग को लेकर उलेमा ने सौंपा ज्ञापन
आगामी ईद उल अजहा के त्योहार पर कुर्बानी को लेकर उलेमाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परम्परा के अनुसार कुर्बानी के लिए उचित प्रबंध कराने का अनुरोध किया गया है।
बिजनौर की शान बनी बेटियां
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बिजनौर की बेटियों ने शानदार सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
एलआरएस अकादमी का परीक्षाफल रहा शानदार
नगीना। लाला राधेश्याम अकादमी का सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कॉमर्स में मयंक गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है।
नगीना, बिना सैंपल लिए ही बना दिया पॉजिटिव
नगीना के एक बैंक के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारी ने बैंक में जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि उसका बिना सैंपल लिए ही उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित करने का आरोप लगाया।
नगीना में दो नये करोना पॉज़िटिव
नगीना। नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से एक केनरा बैंक का कर्मचारी भी शामिल है। इससे पूर्व एक ही परिवार के आठ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।