Friday, 03 July 2020 11:03

नगीना, महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

Written by
Rate this item
(1 Vote)

corona image

बृहस्पतिवार को 20 दिन बाद फिर नगर के मोहल्ला जोशियान में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व नगर में 11 जून को नगर में आखिरी बार कोरोना के मामले सामने आए थे।

बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला जोशियान निवासी सरला, पत्नी योगेंद्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह महिला कुछ दिन पूर्व ही अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। परिजनों के अनुसार उस रिश्तेदारी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद महिला के पूरे परिवार ने स्वेच्छा से अपनी कोरोना जांच कराई थी। इनमें से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अन्य सभी परिजनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। एसडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि इस मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए अगले 14 दिन के लिए सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस महिला मरीज को उपचार के लिए मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र स्वाहेड़ी भेज दिया गया है।

Additional Info

Read 822 times Last modified on Friday, 03 July 2020 11:09

Leave a comment