Wednesday, 23 June 2021 21:36

निजी स्कूलों के संचालको द्वारा अभिभावकों का किया जा रहा है शोषण

Written by
Rate this item
(2 votes)

 अभिभावक वेलफेयर सोसायटी द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों का शोषण बंद करने तथा 50% फीस माफ करने की मांग की गई है।


अभिभावक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में कहा है। कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों का लगातार शोषण किया जा रहा है। और निजी स्कूल जबरन एकमुश्त फीस जमा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। फीस जमा न करने की स्थिति में बच्चों को परीक्षा से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं। नगर के कुछ स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य फीस जमा न करने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी दे रहे हैं। अभिभावक परेशान होकर साहूकारों से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जबकि सरकार के निर्देश है कि कोई भी स्कूल बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई बंद नहीं कर सकता किसी भी बच्चे का नाम नहीं काटा जाएगा। तथा किसी बच्चे को परीक्षा से नहीं रोका जाएगा। और किसी भी छात्र छात्र के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करेगा ।ज्ञापन में मांग की गई है कि लॉकडाउन के चलते तमाम लोग बेरोजगार हो गए हैं । तथा नौकरियां छीन गई हैं। जिसके कारण अभिभावकों को राहत दिलाते हुए 50% फीस माफ कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाए ज्ञापन पर सोसायटी के अध्यक्ष मुजम्मिल अजीम, शहजाद अंसारी, मौहम्मद साकिब ,राजवीर सिंह, इमामुद्दीन रहमान ,दीपक वर्मा, सतीश चौहान, अजीम अहमद, रामकुमार ,श्याम प्रकाश सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर मौजूद थे।

Additional Info

Read 1162 times

Leave a comment